*जगह-जगह गड्ढों से अमित ग्राम वासी परेशान -आएदिन पलटते हैं टेम्पों और गाडियां*
देवभूमि जे के न्यूज 24/07/2024-
अमित ग्राम में बरसात के पानी के कारण चलना दुभर हो रहा है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं अत्यधिक वाहनों के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद भी उचित कार्रवाई नहीं हो रही है रोजाना सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही है स्कूल के बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है कईं गली वालों ने गली के बाहर रेंप ऊँचे कर दिए तथा नाली भी बंद कर दी है ये सोच कर की सड़क का पानी गली के अंदर नहीं आये। इस कारण गली के मुख्य मार्ग पर पानी जमा हो रहा है जमा हुआ पानी दुकानों में जा रहा है जिसके कारण विवाद बढते जा रहें। अत्यधिक पानी जमा होने के कारण कई बार छोटे वाहन, टैम्पो, ई रिक्शा, स्कूटी, मोटर साइकिल, बुजुर्ग महिला पुरुष भी चोटिल हो गयें है। कावड़ यात्रा भी इस मार्ग से ही हो रही है शासन प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी इस मार्ग पर आ जा रहे है मगर इन को कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक कोई बड़ी घटना ना हो। आज एई गुप्ता जी को लिखित सूचना दी तब उन्होंने विनोद भारती ( सुपरवाइजर) मौक पर भेजा स्थानीय लोगों के विरोध करने पर शीघ्र कार्यवाही करने का आशवासन दिया विरोध करने वालों में स्थानीय निवर्तमान पार्षद विपिन पंत, महावीर प्रसाद अंथवाल,राजीव अग्रवाल, धर्मेंद्र रावत, विजय बड्तवाल, पूरन सिंह रावत अजीत वशिष्ठ, मनोज सिंह, अनूप, ऋशिपाल, के एस, बिष्ट, आदि लोग उपस्थित थे।