Thursday, April 3, 2025
Latest:
उत्तराखंड

*हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें-वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं-परमार*

देवभूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,24 जुलाई 2024बुधवार

आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानन्द योग सभागार में छात्र छात्राओं को आज एक कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट खेल में विजेता रहने पर आवास विकास छात्र छात्राओं की टीम का शिल्ड और स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत और विद्यालय परिवार ने उत्साहवर्धन किया, साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनको अपनी शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर विद्यालय के खेल शिक्षक रविंद्र परमार छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि
आईडीपीएल मैदान में बीते रोज एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमे टिहरी टाइगर टीम को हरा कर आवास विकास विद्या मंदिर की टीम विजेता रही,साथ ही उन्होंने बार बार विद्यामन्दिर का परचम लहराने के लिए उक्त पंक्तिया कही।
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं ।
इस दौरान क्रिकेट टीम के कैप्टन अंकित थपलियाल , बेस्ट प्लेयर आरुष, आयुष्मान,आयुष, रूद्रप्रताप,
उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल, प्रवेश कुमार, राजेश शर्मा ,मीनाक्षी उनियाल, पंकज मिश्रा ,प्रीति बलूनी, कांता प्रसाद देवरानी,सुंदर, नरेंद्र खुराना आदि मौजूद रहे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *