*ऋषिकेश-कोतवाली पुलिस प्रशाशन बुजुर्गो की देखभाल के लिए सजग*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,22/10/2024-
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक आर एस खोलिया जी से दिनांक 15 अक्टूबर को हुई शिष्टाचार भेंट के सन्दर्भ में कोतवाली पुलिस के निर्देश पर पुलिस प्रशाशन द्वारा ऐसे बुजुर्गो के सुरक्षा एवम् देखभाल के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो वरिष्ठ दंपति अकेले रहते हैं। उनके बच्चे उनसे अलग बाहर रहते हैं उनकी संतान देश विदेश में रहकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे बुजुर्ग दंपति, जो अकेले रहते हैं उनकी सुरक्षा, एवम देखभाल करने हेतु पुलिस प्रशाशन ने घर घर जाकर उनसे मिलने का अभियान चलाया है। इसी कड़ी में एम्स पुलिस चौकी से अशोक कुमार एवम बाबू राम वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के महासचिव एस पी अग्रवाल से उनके आवास विकास स्थित आवास पर पहुंचे और उनका समाचार जाना। एवम ऋषिकेश और आसपास रहे बुजुर्गों के बारे मै जनकारी प्राप्त की। पुलिस प्रशाशन ने संगठन के सदस्य राजेंद्र सिंह रक्खा एवम अन्य संगठन के सदस्यों के आवास पर भी उनसे भेंट की।संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन एवम् महासचिव एस पी अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक आर एस खोलिया का उनके बुजुर्गो के सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
प्रमोद कुमार जैन अध्यक्ष एस पी अग्रवाल महासचिव
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ऋषिकेश के द्वारा पुलिस के द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत किया।