*ऋषिकेश -हरेला महापर्व के अंतर्गत वृक्षारोपण का किया आयोजन*
देवभूमि जे के न्यूज,25 जुलाई 2024 हरेला महापर्व के अंतर्गत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी जी की और महंत श्री वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कर समाज को अधिक से अधिक पौधे लगाने की प्रेरणा दी गई।श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपनाचार्य जी महाराज ने कहा कि पौधारोपण का कोई दूसरा विकल्प नहीं है बिना पौधों के मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है इसलिए हमें समय-समय पर पौधारोपण कर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए,, इस अवसर पर नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें लगभग सभी स्कूलों और कई संस्थाओं को सम्मिलित किया गया है और हजारों की संख्या में पौधारोपण किया जा चुका है,साथ ही वेस्ट मटेरियल से बने हुए ट्रीगार्ड भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं, इस अवसर पर ज्योति विशेष विद्यालय की प्रधानाचार्य अंबिका धस्माना , गीता कुकरेती,पूर्व प्रधानाचार्य आईडी जोशी जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश सुनेजा, सुनील प्रभाकर, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, यमुना प्रसाद त्रिपाठी जितेंद्र बिष्ट,सुनील दत्त थपलियाल,रंजन अन्थवाल और ज्योति विशेष स्कूल के शिक्षकों कर्मचारियों और बच्चों मैं वृक्षारोपण में योगदान दिया,।