उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश-बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट दोहा कतर द्वारा कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*

देवभूमि जे के न्यूज ऋषिकेश -उत्तराखंड ऋषिकेश में उत्तराखंड कला एवं साहित्य मंच ऋषिकेश देहरादून और (बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट दोहा कतर) के द्वारा संयुक्त रूप से एक कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन…नगर निगम सभागार ऋषिकेश में किया गया. जहां देश और विदेश से आए हुए साहित्यकार बंधुओं का सम्मान किया गया और साथ ही साथ ऋषिकेश उत्तराखंड की कई मशहूर हस्तियों का भी सम्मान किया गया कला के क्षेत्र में भी कई लोगों का सम्मान हुआ.कार्यक्रम के संयोजक गोपाल भटनागर जो उत्तराखंड के (मशहूर गायक) हैं और (उत्तराखंड कला एव साहित्य मंच ऋषिकेश देहरादून के संयोजक भी हैं.उन्होने बताया गया कि संस्था द्वारा दोहा कतर से आए (वैजनाथ शर्मा मिंटू जी) अहमदाबाद से आए (विजय तिवारी जी) (अफ़साना सैयद जी)..के साथ-साथ गाजियाबाद से आए (विष्णु सक्सेना जी) और (सोनिया अक्स जी) और (भूदत्त शर्मा) जी (जिया हिंदवाल जी) अपना परिवार सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष (पुरूषोत्तम भट्ट जी) इंडिया न्यूज से (संजय श्रीवास्तव जी) हैप्पी होम मोंटेसरी स्कूल से (प्रतिभा चौहान जी) और ऋषिकेश के मशहूर..साहित्यकारों में (अंजू श्रीवास्तव जी) (अशोक क्रेजी जी) (रामकिशन पोखरियाल जी) (शिव प्रसाद बहुगुणा जी) (अरुणा वशिष्ठ जी) (अनीता श्रीवास्तव जी)..विवेक डोभाल जी..संस्कार स्कूल से.. (शैली भटनागर जी) और कला के क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करके आईं (नीरजा गोयल जी) उत्तराखंड के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी (जीतेंद्र बिष्ट जी) सूर्य किरण वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक (श्री दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत जी) जिला पंचायत सदस्य एवं साहित्यकार (आरती गौड़ जी)…(महेश चिटकारिया जी)..श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से (प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा जी)…भारतीय ग्राम उत्थान संस्था से (अनिल चंदोला जी)..और उत्तराखंड की मशहूर हस्ती..(डॉ हरिओम प्रसाद जी) और (रितु प्रसाद जी) के साथ-साथ ऋषिकेश से कला के क्षेत्र में**युवा प्रतिभा**
शगुन भटनागर और वरिष्ठ पत्रकार जय कुमार तिवारी जी, देवभूमि जे के न्यूज) संगीत के क्षेत्र में (A.H.भारती जी) के साथ-साथ और भी कई गणमान्य लोगो का सम्मान किया गया..और..फिर बाद मे..कई साहित्यकारों ने अपनी सुंदर रचनाओं को पढ़कर सभी का मन मोह लिया .

कार्यक्रम संयोजक गोपाल भटनागर ने कहा कि समय समय पर आगे भी समाज में अच्छे कार्य करने वालों को अच्छे साहित्यकारों को अच्छे कला के क्षेत्र में नाम रोशन करने वालों को और समाज के हर वर्ग के लोगों का सम्मान समारोह करते रहेंगे और कहा कि
विशेष रूप से मुख्य अतिथि विभास सिन्हा अध्यक्ष व्यापार मंडल शिवालिक नगर हरिद्वार अनिल कुकरेती जी..(अध्यक्ष पूर्व टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश और श्रीमती मंजू चौहान का में दिल से शुक्रिया और आभार व्यक्त करता हूं इनके सहयोग के लिए क्योंकि कोई भी कार्यक्रम बिना सहयोग के नहीं किया जाता है कार्यक्रम में आपका मुझे बहुत सहयोग मिला.

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *