ऋषिकेश

*ऋषिकेश-जल पुलिस कर्मचारियों को एक 4 वर्षीय बच्चे को त्रिवेणी घाट परिसर बच्चा रोते हुए मिला-पुलिस ने परिजनों से मिलाया*

देवभूमि जे के न्यूज ऋषिकेश जनपद देहरादून दिनांक 29/07/2024


आज दिनांक 29/07/2024 को सांय समय लगभग 06:00 पर त्रिवेणी घाट के जल पुलिस कर्मचारियों को एक 4 वर्षीय बच्चे को त्रिवेणी घाट परिसर बच्चा रोते हुए मिला व देखा कि अकेले हैं इसके साथ कोई भी नहीं है। पुलिस को यह समझते देर ना लगी कि अवश्य किसी शिवभक्ति/कांवड़ियों के *परिवार से बच्चा बिछड़ गया है। क्योकि बच्चे ने भोले वाला कुर्ता पहना था। जल पुलिस कर्मचारियों द्वारा तत्काल इसकी सूचना चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल दी गयी। जल पुलिस कर्मियों द्वारा बच्चे को चौकी में बैठाया गया व नाम पता पूछते हुए बच्चे द्वारा बताया गया कि उसका नाम दक्ष है उसके पापा का नाम पुनीत व माता का नाम संध्या है। बच्चे द्वारा बस इतना ही बताया जा सका । चूंकि सावन का महीना होने होने के कारण मार्केट वह सड़कों में कांवड़ियों की अत्यधिक भीड़भाड़ के होने के कारण बच्चों के माता-पिता व परिवारजनों को ढूंढना इतना आसान नहीं था फिर भी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल* द्वारा चौकी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे बाजार में या हरिद्वार रोड अथवा लक्ष्मण झूला रोड जाकर पता करें कि बच्चों के माता-पिता भी बच्चे को ढूंढ रहे होंगे ।एवं जल पुलिस कर्मचारियों को आदेश की दिया गया कि वे लगातार घाट पर लाउडस्पीकर के जरिए मुनादी करते रहें।* काफी देर बाद जब बच्चों के माता-पिता बाजार में किसी स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया अभी हमने गंगा घाट पर एक बच्चे के बिछड जाने संबंधी अनोउंसमेन्ट सुना शायद आपका हो सकता है आप चौकी जाकर पता करो त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी में बैठाया गया है बच्चों के माता-पिता भाग कर पुलिस चौकी आए वह चौकी में बच्चे को बैठा देख बच्चे से लिपटकर रोने लगे। माता-पिता द्वारा बताया गया कि हम हम लोग त्रिवेणी घाट पर जल भरने के लिए आये थे कि बच्चा हमसे कहीं बिछड गया ।आप लोगों को स्थानीय दुकानदारों का हम दिल की गहराई से धन्यवाद करते हैं जो आप लोगों के द्वारा हमारा बच्चा में सकुशल मिल गया है हम आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे हम लोग तीर्थ यात्रा पर आए हैं वह हमारे लापरवाही के कारण आज हमसे हमारा बच्चा बिछड गया था चौकी प्रभारी महोदय श्री प्रकाश पोखरियाल द्वारा बच्चे के माता-पिता को चेतावनी दी गई की बच्चे व अपना कीमती सामान के प्रति ऐसी लापरवाही ना करें । बच्चें को उसके माता-पिता की सुपुर्दगी में दिया गया। नोएडा निवासी बच्चों के माता-पिता का अपने पुत्र को पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा व पुलिस का धन्यवाद करते हुए बम बम भोले के जयकारा लगाते हुए चौकी से विदा हुए।
पुलिस टीम निम्न प्रकार है-
*(1) उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल*
*(2)हेडकांस्टेबल चैतन्य त्यागी*
*(3) हेडकांस्टेबल हरीश गुसाईं*
*(4)गोताखोर विनोद सेमवाल*
*(5)हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार*
*(6)कांस्टेबल अनिल चौधरी*

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *