भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषीकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीयो ने किया पौधारोपण।
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,5/ 8/ 2024 श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषीकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीयो के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में *एक पेड़ मां* के नाम अभियान के तहत समाज में बहुत अधिक जन जागरूकता फैली है और अधिक से अधिक वृक्षारोपण भी हुआ, आज यह अभियान घर घर तक पहुंच गया है जिसका प्रतिफल देखने को मिल रहा है, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धनंजय रागड ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवियों के द्वारा विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया और साथ ही अपने आस पड़ोस मोहल्ले में भी जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है ताकि हमारा वातावरण एक शुद्ध वातावरण बन सके, पौधारोपण के अंतर्गत आम,जामुन,अशोक,अमरुद, सहजन, आंवला,आदि के पौधे लगाए गए,इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, वरिष्ठतम प्रवक्ता वाई.पी.त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह,जितेंद्र बिष्ट,एस.पी.बहुगुणा,जयकृत रावत, सुनील दत्त थपलियाल,रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।