उत्तराखंड

नगर निगम ऋषिकेश की अभिनव पहल प्लास्टिक बैंक की सफलता

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,06/08/2024-
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा प्लास्टिक वेस्ट को अलग करने हेतु विशेष मुहिम चलाई जा रही है ताकि एकत्रित प्लास्टिक को रिसाइकल कर उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सके।

इस क्रम में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा एमआरएफ केंद्र के माध्यम से प्लास्टिक बैंक तैयार किए गए हैं । इन प्लास्टिक बैंक को त्रिवेणी घाट, वीरभद्र मंदिर तथा आईएसबीटी परिसर में लगाया गया है । एक सप्ताह पूर्व लगाए गए इन प्लास्टिक बैंक में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक संग्रहित किया गया है जिसे एमआरएफ सेंटर के माध्यम से रीसायकल के लिए भेजा जा रहा है ।

शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर वासियों से अपील की गई है कि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर डोर टू डोर वाहन को दें। सार्वजनिक स्थानों मे भी प्लास्टिक को इधर-उधर ना फेंके बल्कि नगर निगम के प्लास्टिक बैंक तथा डस्टबिन में डालें।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *