उत्तराखंडऋषिकेश

जल जीवन मिशन एवं लोक निर्माण विभाग से संबंधित कार्यों की कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया समीक्षा।

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश 06 अगस्त 2024 ।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डाॅ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश के अन्तर्गत जल जीवन मिशन एवं लोक निर्माण विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के अन्तर्गत पेयजल से सम्बन्धित अनेक कार्य प्रगति पर हैं, जिसकी आज विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधान सभा की जनता को उनके द्वारा स्वच्छ पेयजल हेतु आश्वस्त किया गया था जो कि लगभग पूरा होने जा रहा है।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में पानी की लीकेज को लेकर स्थानीय निवासियों द्वारा बार-बार अवगत कराया जाता रहा है, जिसे सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल लाइन डालने से सड़को की खुदाई के कारण आये दिन आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर शीघ्र टूटी सड़क पर निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने गौहरीमाफी, साहब नगर, गढ़ी, छिद्दरवाला, भट्टोवाला, चक जोगीवाला, गुमानीवाला, हरिपुरकला, मोतीचूर, प्रतीतनगर, खदरी, खांड गांव, खेरिकला, श्यामपुर, खेरीखुर्द के साथ अमित ग्राम, शिवाजी नगर, बापू ग्राम, मीरा नगर, गीता नगर, 20 बीघा आदि क्षेत्रों में चल रहे पेयजल योजना की बिंदुवार समीक्षा की।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधान सभा में हो रहे जल जीवन मिशन, पेरी अर्बन, राज्य योजना की गुणवत्ता कार्यों की जांच कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने उच्च अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लंबित कार्यों को तय समय के अन्तर्गत पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि आज की समीक्षा बैठक के सकारात्मक परिणाम आने वाले दिनों में धरातल पर दिखे।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने भट्टोवाला, गुमानीवाला में जमीन व्यवस्था हेतु सचिव वन आरके सुधांशु को एवम प्रतीतनगर के लिए उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी को दूरभाष पर वार्ता कर जमीन उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधान सभा जल निगम, जल जीवन मिशन तथा अन्य पेयजल योजनाओं की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए जिससे पानी की बरबादी, जल-भराव तथा अन्य समस्याओं से जनता को निजात मिल सके।

इस अवसर पर बैठक में परियोजना निदेशक जल जीवन मिशन नितिन भदौरिया, अपर सचिव लोनिवि विनीत कुमार, एचओडी लोनिवि डीके यादव, अधीक्षण अभियंता लोनिवि अनिल पांगती, अधीक्षण अभियंता एनएच रंजीत सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि भृगुनाथ द्विवेदी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान राजेन्द्र पाल, अधिशासी अभियंता एनएच नवनीत पांडेय सहित क्षेत्रीय नागरिक ग्राम प्रधान सागर गिरी, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, राजेश जुगलान, विकास तेवतिया, निर्मला उनियाल, पुनिता भंडारी, सुरेंद्र कुमार, अनिता प्रधान, राजवीर रावत, चंद्रमोहन पोखरियाल, राजेन्द्र बिष्ट, अमित कालूड़ा आदि उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *