*पेन-इंडिया स्कूल में बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व*
देव भूमि जे के न्यूज,19-AUG-24
डोईवाला- पेन-इंडिया स्कूल, भानियवाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय में रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय में नौनिहालों ने क्राफ्ट वर्क एक्टिविटी के दौरान राखी बनाई।
पेन-इंडिया स्कूल में शिक्षिकाओं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं, किरण पंवार, परविंदर कौर, वंदना राणा की देखरेख में बच्चों ने राखी बनाई। बच्चों द्वारा बनाई सुंदर राखियों की उनके अभिभावकों ने भी काफी सराहना की। साथ ही शिक्षिकाओं ने बच्चों को रक्षाबंधन के पर्व के बारे में बताया। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने कहा कि इस तरह के त्योहार स्कूल में मनाने का उद्देश्य बच्चों के बीच आपसी प्यार बनाए रखना और उनमें किसी भी प्रकार का भेद-भाव की भावना को दूर करना है। सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखा जाता। बच्चों के समग्र विकास के लिए एक्टीविटी बेस्ड एजुकेशन दी जाती है, ताकि वह आसानी से उस पर्व के महत्व को समझ सकें।