श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन ऋषिकेश में आयोजित होंगे अनेकों धार्मिक कार्यक्रम।
देवभूमि जे के न्यूज 22 अगस्त 2024-
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे भारतवर्ष ही नहीं अपितु विश्व के अनेकों देशों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। लोग भक्ति भाव से भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हैं और जन्मदिन के अवसर पर अनेकों धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इसी परिपेक्ष्य में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऋषिकेश में
अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन ऋषिकेश संस्थापकाचार्य कृष्णकृपामूर्ती श्री श्रीमद ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य महोत्सव का आयोजन साक्षी वाटिका, वीरभद्र रोड गंगा किनारे होटल के पास26 अगस्त 2024 सोमवार – शाम 4 बजे से दिव्यता और भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा। इस महोत्सव में अनेकों धार्मिक आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से जो कार्यक्रम होंगे उनमें 26 अगस्त, सोमवार – शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक एवं शाम 4:00 बजे से दिव्य मधुर कीर्तन और भजन कार्यक्रम किए जाएंगे।शाम 5:00 बजे से श्री राधा कृष्ण का दिव्य स्नान,शाम 7:00 बजे से बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,रात्रि 10:00 बजे से श्री भगवान् का महा अभिषेक रात्रि 12:00 बजे से श्रीकृष्ण भगवान् की महा आरती आयोजित की जाएगी।
इस आयोजन के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में प्रमुख रूप से राधाकुंड दास, चैतन्य लीला दास, दीन गोपाल दास, जय गोपाल शर्मा, हरे कृष्ण दास राधाकुंड प्रभु, सहयोग मिलेगा।