उत्तराखंडऋषिकेश

खुशखबरी-एनजीडी होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज एवं अस्पताल में अब मरीजों को मिलेगी दंत चिकित्सा की सुविधा भी नि:शुल्क।

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश,30 अगस्त2024-

ऋषिकेश में एनजीडी होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज एवं अस्पताल में अब मरीजों को दंत चिकित्सा की सुविधा भी नि:शुल्क मिलेगी। जिसमें 95% होम्योपैथिक पद्धति से दांतों की सुरक्षा और इलाज किया जाएगा। रविवार को आम बाग गली नंबर दो में एन.जी. डी. होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज एवं अस्पताल दंत चिकित्सालय का उद्घाटन कालेज के अध्यक्ष डॉ स्वामी नारायण दास ने रिबन काट कर किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह विश्व का पहला इकलौता दंत चिकित्सालय होगा। जहां दांतों के संपूर्ण चिकित्सा होम्योपैथिक पद्धति से होगी। जिसका शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होगा। इसी के साथ अब दंत चिकित्सा के लिए दर्द निवारक एवं जीवाणु नाशक दवा खाने की कोई आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। स्वामी जी कि यह दंत चिकित्सालय मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डॉ नीरज शर्मा, प्रगति शर्मा, संदीप सिंह भंडारी, ज्वाला प्रसाद गोयल, लता बत्रा, रामेश्वरी देवी, आरती सिंह, रश्मि विश्वास कश्यप, मोनिका धीमान, शिवानी भट्ट, संजय शर्मा, संजय सिंह, शोभित, निशा देवी आदि मौजूद थे।

यह दंत चिकित्सा सेवाएं हैं उपलब्ध-

● कॉस्मेटिक और पुनर्स्थापनात्मक प्रतिक्रियाएं, दंत प्रत्यारोपण।
● लिबास और दांत की सफाई एवं सफेद करना।
● एंडोडोंटिक उपचार एवं रूट केनाल।
● ऑर्थोडॉन्टिक्स चिकित्सा एवं इनविजलाइन चिकित्सा।
● सर्जिकल दंत चिकित्सा।
● दांतों की बहाली कैविटी या चोट से क्षतिग्रस्त दांतों की मरम्मत।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *