उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे ट्रैक पर शीघ्र ही ट्रेन दौड़ना करेंगी शुरू-परियोजना का 60% का पूरा*

देव भूमि जे के न्यूज ,ऋषिकेश 22 नवंबर 2024-ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल परियोजना द्वारा दिसंबर 2026 तक  रेलवे ट्रैक पर ट्रेन दौड़ना शुरू कर देगी। इस दिशा में अभी तक रेल परियोजना का 60% आर्थिकी रूप से कार्य पूरा हो चुका है। यह बात रेलवे विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक अजीत यादव ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताई ।

शुक्रवार को रेलवे विकास निगम लिमिटेड के कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए महाप्रबंधक अजीत यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल परियोजना उत्तराखंड के लिए धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इस परियोजना के द्वारा तीर्थस्थलों तक आसानी से पहुंच धार्मिक सांस्कृतिक तथा पिछड़े क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ नए व्यापार केंद्रों को जोड़कर उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था और पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देगा। 
इस परियोजना की रेलवे लाइन में पड़ने वाले देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और चमोली के 5 जिलों के माध्यम से देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गौचर और कर्ण प्रयाग जैसे महत्वपूर्ण शहरों को कुल 12 रेलवे स्टेशनों द्वारा जोड़ेगी ।  

उन्होंने बताया कि इस परियोजना में कुल 38 ब्रेकथ्रू है जिसमें अभी तक 28 ब्रेकथ्रू पूरे हो चुके है और बाकी बचे 10 ब्रेकथ्रू का कार्य भी मार्च 2025 तक पूर्ण हो जाएंगा। 

इसके अलावा इस परियोजना के अंतर्गत पड़ने वाली नदियों पर कल 19 रेलवे पुलों का निर्माण होना है जिसमें अभी तक 5 बड़े पुलों का निर्माण हो चुका है जबकि बाकी बचे 14 प्रमुख पुलों का कार्य प्रगति पर है जो की 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। 

उन्होंने यह भी बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा सितंबर 2011 में इस परियोजना के लिए (आर वी एन एल) को कार्य सौंपा गया था। जिस के लिए ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग नई बीजी रेल लाइन को रेल मंत्रालय द्वारा 2010-11 में 4295.3 करोड़ रुपये की लागत के साथ मंजूरी दी गई थी।  जो कि नवंबर 2016 में रेलवे बोर्ड द्वारा 16216.31 करोड़ रुपये का विस्तृत अनुमान स्वीकृत किया गया था। जिसका 60% आर्थिकी कार्य पूरा किया जा चुका है।

तथा वर्ष 2026 तक सभी रेलवे स्टेशनों का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा जिसके अंतर्गत बयासी में बनने वाले रेलवे स्टेशन के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया भी दिसंबर 2024 को शुरू कर दी जाएगी

 पत्रकार वार्ता के दौरान रेलवे विकास निगम लिमिटेड के जीएम विजय डंगवाल, एजीएम पमीर अरोरा, अजय कुमार, जे जीएम सुब्रत भट्ट, डीजीएम भूपेंद्र सिंह और ओम प्रकाश मालगुडी भी उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *