*24वां उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया*
देव भूमि जे के न्यूज,09 नवम्बर 2023 को रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, उमरावनगर, पदमपुर मोटाढाक, कोटद्वार, पौडी गढ़वाल में 24वां उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, तथा “दीप व रंगोली “एवम सदनश: सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमे निबन्ध प्रतियोगिता बाल वर्ग मे प्रथम स्थान -मानवी पन्त, कक्षा-षष्ठ,द्वितीय स्थान-महक जोशी,कक्षा- अष्टम, तथा तृतीय स्थान, राधिका रावत,कक्षा -अष्टम, ने प्राप्त किया,वहीँ किशोर राव में , प्रथम स्थान, प्राची काला, कक्षा-दशम,ब,व द्वितीय स्थान, मयंक सिंह,कक्षा -दशम अ, ने एवम तृतीय स्थान, कृष, कक्षा -दशम,अ ने प्राप्त किया, तथा तरुण वर्ग में प्रथम स्थान, आदित्य नेगी ,कक्षा -एकादश,द्वितीय स्थान-लक्षिता ,कक्षा -एकादश,व तृतीय स्थान ,कमल कुमार, कक्षा -द्वादश, वहीँ ,चित्रकला प्रतियोगिता में बाल वर्ग में प्रथम स्थान, शिवानी ,कक्षा -अष्टम, द्वितीय -सुहाना, कक्षा सप्तम,व तृतीय स्थान तन्मय ,कक्षा -अष्टम, ने एवम किशोर वर्ग में ,प्रथम स्थान- आभा नॉडियाल, कक्षा -नवम, द्वितीय- साईनी, दशम,व तृतीय स्थान हिमांशू, कक्षा-दशम,अ, वहीँ तरुण वर्ग में, प्रथम स्थान- वैदेही कक्षा-एकादश,द्वितीय स्थान- ध्रुव ,कक्षा -एकादश,एवम तृतीय स्थान-जैसमीन, कक्षा – द्वादश ने स्थान प्राप्त किया, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान जगदीश चंद्र बोस सदन व द्वितीय स्थान, चन्द्रशेखर वेंकटरमण सदन,व तृतीय स्थान होमी जहांगीर भाभा सदन ने प्राप्त किया, वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान , होमी जहांगीर भाभा सदन, द्वितीय स्थान- चन्द्रशेखर वेंकटरमण सदन तथा , तृतीय स्थान, ए0पी0जे0कलाम सदन ने प्राप्त किया, साथ ही सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान- जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान- अनुज,कक्षा- षष्ठ,व द्वितीय स्थान- हेमन्त,कक्षा- सप्तम, तथा तृतीय स्थान, श्रेया,कक्षा अष्टम, तथा, माध्यमिक वर्ग में प्रथम स्थान, सौरभ भारद्वाज, कक्षा- दशम, द्वितीय स्थान-गौरव भारद्वाज, कक्षा- द्वादश, तृतीय स्थान- कृष,कक्षा नवम,ने प्राप्त व पुरष्कृत किया गया, इस अवसर पर सभी भैय्या-बहिनों द्वारा राज्य का मानचित्र मानव श्रृंखला के रूप में बनाया गया व साथ भाषण आयोजित किया गया, इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान कुञ्ज बिहारी भट्ट जी ने राज्य आंदोलन में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी शहीदों को स्मरण किया, व उनके त्याग व समर्पण को आत्मसात किया, साथ ही राज्य के विकास में अपना समर्पण सदैव करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्र -संसद में संसदीय कार्यमंत्री बहिन सिया डबराल ने किया। इस अवसर पर आचार्य गणेश जी,अशोक जी,चंद्रकांत जी,मधुबाला जी,राजेश जी,अभिलाषा जी,,अञ्जलि जी,राजेश जी,व अंकित,जी अनूप जी,इंद्रमणि जी आदि उपस्थित थे