ऋषिकेशधर्म-कर्म

*एसआरएचयू जॉलीग्रांट में भगवान धनवंतरी का भक्तिभाव के साथ हुआ पूजन*

देव भूमि जे के न्यूज- 10-NOV-23

डोईवालाः धनवंतरी जयंती व राष्ट्रीय आयुर्वेदिक दिवस पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में भगवान धनवंतरी का पूजन किया गया। साथ ही आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी से सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। आयुर्वेदिक सेंटर में आयोजित समारोह में आयुर्वेद के महत्व की जानकारी दी गई।
शुक्रवार को एसआरएचयू जौलीग्रांट के आयुर्वेदिक सेंटर में कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने भगवान धनवंतरी का पूजन किया। इस दौरान आयोजित यज्ञ अनुष्ठान में उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि धनतेरस के दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जन्मदाता वैद्यराज धन्वंतरी समुद्र से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए धन तेरस को भगवान धनवंतरी की जयंती के तौर पर भी मनाया जाता है। डॉ.धस्माना ने कहा कि धनतेरस के दिन का धार्मिक के साथ अब ऐतिहासिक दृष्टि से भी विशेष महत्त्व है क्योंकि धनतेरस के दिन को राष्ट्रीय आयुर्वेदिक दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया हिमालयन हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत एलोपैथी ही नहीं बल्कि, होम्योपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है। आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ी है। अब तक करीब चालीस से ज्यादा देशों से लोग पंचकर्मा थैरेपी से इलाज के लिए स्वामी राम आयुर्वेदिक सेंटर में आ चुके हैं। इस अवसर पर एसआरएचयू के पूर्व कुलाधिपति डॉ.मोहन स्वामी, डॉ.अशोक देवराड़ी, विभागाध्यक्ष डॉ. राम नारायण मिश्रा, डॉ.नीलन बिष्ट, डॉ. रोहित भट्ट, अमेरंद्र कुमार, अशोक नेगी सहित समस्त स्टाफ व फैकल्टी आदि उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *