उत्तराखंडक्राइम

ऋषिकेश-11 कत्लों का कातिल, 02 लाख रूपये के ईनामी बदमाश को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने दबोचा।

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,पौड़ी गढ़वाल-

उत्तराखण्ड एसटीएफ में नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने उत्तराखण्ड एसटीएफ का प्रभार लेते ही सभी कुख्यात अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी दे दी गयी है कि उत्तराखण्ड को किसी तरह से अपराधियों की शरण स्थली नहीं बनने देंगे इसी क्रम में उनके द्वारा अपनी एसटीएफ टीमों को कड़े दिशा निर्देश निर्गत किये जा चुके हैं। जिसके क्रम में अवगत कराया कि दिनांक 6.9.2024 को बिहार राज्य की एसटीएफ द्वारा साझा की गई सूचना पर थाना रानी तलब, पटना में दर्ज अपराध धारा 302/34/120 बी आईपीसी एवं अन्य कई मामलों में वांछित 2 लाख के इनामी अपराधी रंजीत चौधरी पुत्र स्वर्गीय रामाधार चौधरी निवासी बेलापुर थाना उदवंत नगर जिला बिहार को थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी क्षेत्र से देर रात में उत्तराखंड एसटीएफ और थाना लक्षमझुला जनपद पौड़ी पुलिस के साथ एक संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। यह अपराधी लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था। इस अपराधी के विरुद्ध बिहार एवं झारखंड राज्य में करीब 27 मुकदमे पंजीकृत हैं, जिसमें से 11 रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या और शेष 16 मुकदमें लूट,रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास और बलवा के पंजीकृत हुये हैं। *यह अपराधी इतना कुख्यात है कि विगत 2 वर्ष पहले ही थाना रनिया पटना बिहार क्षेत्र में थाने के बाहर ही एक खनन व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमे ये अपराधी वांछित चल रहा था।
इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेषक बिहार पटना द्वारा 02 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। यह इतना कुख्यात अपराधी है कि इसकी गिरप्तार हेतु बिहार पुलिस द्वारा साथ एक विषेष कार्यबल दस्ता राज्य स्तर पर बनाया गया है।

*गिरप्तार अभियुक्त का नाम-
अपराधी रंजीत चौधरी पुत्र स्वर्गीय रामाधार चौधरी निवासी बेलापुर थाना उदवंत नगर जिला बिहार को थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी।

*पूछताछ अभियुक्त- अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह 12 वीं पास है। उसके गांव में उनके परिवार की रंजिष हो गयी थी, जिसके कारण से उसके भाई और पिता की हत्या हो गयी थी जिस पर उसके द्वारा अपने पिता और भाई की हत्या में शामिल लोंगों की पहले हत्या की गयी और फिर अन्य लोगों की हत्या पैसंे लेकर करने लगा। उसके पष्चात अपने जनपद भोजपुर और पड़ोसी राज्य झारखण्ड में भी खनन के काम करने लगा। खनन के व्यवसाय में कई लोंगो की हत्या की गयी और कई पर हत्या करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा रंगदारी और फिरौती के लिये अपहरण भी करता था।

*गिरप्तार किये गये अपराधी का आपराधिक इतिहास-*

01. जिला भोजपुर थाना आरा नवादा कांड सं०- 68/05 धारा 392/411 भा०द०वि०
02. जिला भोजपुर थाना सहार कांड सं०- 124/07 धारा 147/148/323/324/307/504/120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
03. जिला पटना थाना बिहटा कांड सं0- 454/12 धारा – 341/323/326/307/504/373/302 भा०द०वि०
04. जिला पटना थाना बिहटा कांड सं0- 457/12 धारा – 302/341 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
05. जिला पटना थाना बिहटा कांड सं0- 459/12 धारा – 341/323/326/504/373/302/307 भा०द०वि०
06. जिला पटना थाना बिहटा कांड सं०-467/12 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
07. जिला भोजपुर थाना उदवंतनगर कांड सं०- 313/13 धारा 341/326/307/34 भा०द०वि०
08.जिला भोजपुर थाना उदवंतनगर कांड सं0-329/04 धारा 341/326/307/34 भा०द०वि०

09. जिला भोजपुर थाना उदवंतनगर कांड सं०- 352/13 – धारा-341/323/448/302/34 भा०द०वि०
10. जिला पूर्वी सिंहभुम (झारखण्ड) थाना बिस्तुपुर कांड सं0 228/15 धारा 302 / 120 बी /34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
11. जिला पूर्वी सिंहनुम (झारखण्ड) थाना बिस्तुपुर कांड सं0- 243/15 – धारा 414/201/120 बी /34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
12. जिला भोजपुर थाना उदवंतनगर कांड सं0- 285/16 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
13. जिला भोजपुर थाना उदवंतनगर कांड सं०- 397/16 – धारा 147/148/149/448/435/504 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5
14. जिला पटना थाना बिहटा कांड सं०- 811/16 – धारा 302/34 भा०व०वि०
15. जिला भोजपुर थाना आरा नवादा काड सं0- 161/17 01.05.2017 धारा 307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
16. जिला भोजपुर थाना उदवंतनगर कांड सं०- 313/13 – धारा 341/326/307/34 भा०द०वि०
17. जिला भोजपुर थाना उदवंतनगर कांड स०- 290/17 – 21.09.2017 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
18. जिला भोजपुर थाना आरा नवादा कांड सं०- 161/17- 01.05.2017 धारा 307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
19. जिला पटना थाना विहटा कांड सं0- 566/17 – 17.08.2017 धारा 353/307 भा०द०वि० एवं 25(1-बी)ए /26/27 आर्म्स एक्ट।
20. जिला भोजपुर थाना चाँदी कांड सं0- 23/18 – 14.03.2018 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स ऐक्ट
21. जिला पटना थाना बिहटा कांड सं0- 473/18 – धारा 307/326/34 ना०द०वि०
22. जिला भोजपुर थाना आरा नगर कांड सं0-321/19 10.07.2019 धारा-353/38 4/120 (बी)/506/ 34/भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
23. जिला भोजपुर थाना आरा नवादा कांड सं0-347/21 24.03.2021 धारा 307/302/120 (बी) भा०द०वि एवं 27 आर्म्स एक्ट।
24. जिला भोजपुर थाना सन्देश कांड सं0- 34/22 13.02.2022 धारा-399/402/386/120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
25. जिला भोजपुर थाना चाँदी कांड सं0-266/23 -21.10.2023 धारा 147/148/149/341/307/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स ऐक्ट (वांछित प्राथ अभियोग )
26. जिला पटना थाना रानीतलाब कांड सं0-382/23 – 06.11.2023 धारा 302/34/120 (बी) भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट । (वांछित अप्राथ० अभि०)
27. जिला भोजपुर थाना आरा नवादा काड सं०-162/24- 29.02.2024 धारा-341/342/307/120 (बी)/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट । (वांछित प्राथ० अभि०)
एस टी एफ व पुलिस टीम–
1. इंस्पेक्टर अबुल कलाम
2. उ0नि0 यादवेंद्र बाजवा
3. उ0नि0 विद्या दत्त जोशी
4. Asi संजय मल्होत्रा
5. हे0कानि0 संजय कुमार
6. हे0कानि0 महेन्दर नेगी
7. कानि0 मोहन असवाल

थाना लक्ष्मणझूला जनपद पौड़ी पुलिस
1. रवि कुमार प्रभारी लक्ष्मण झूला
2. ASI सुरेंद्र
3. HC रोहित
4. HC सुदर्शन
4. जितेंद्र मालिक

STF – बिहार
1. मो. मुश्ताक निरीक्षक
2. का. दीपक कुमार भारती
3. का.रत्न कुमार
4. का. निरंजन कुमार
5. का. नरेश पासवान।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *