उत्तराखंडऋषिकेश

*ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के रजत जयंती महोत्सव में शहर के विद्यालयों ने बढ़ चढ़ कर किया प्रतिभाग।*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,08/09/2024-

नौ दिवसीय सिल्वर जुबली महोत्सव के दूसरे दिन शहर के 14 विद्यालयों के 130 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जिनमें मुख्य रूप से एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गायन, सामूहिक गायन, डिबेट प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवम पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रही। इन सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित हो चुका है एवम 13 सितंबर को सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे व सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रवीण कुमार राठी ने विभिन्न स्कूलों से आए हुए अध्यापक एवम अध्यपिकाओ एवम छात्र छात्राओं का स्वागत किया और सभी को आज की प्रतियोगिताओ के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही उन्होंने आए हुए प्राध्यापको का विशेष धन्यवाद किया और कहा इस तरह की प्रतियोगीता में प्रतिभाग करके आपको एक मंच मिलता है और आपके अंदर का आत्मविश्वास बनता है, खेल प्रतियोगिता से छात्रों का मानसिक एवम शरारिक विकास होता है । इस अवसर पर डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 5 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय था “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: समय की आवश्यकता और चुनौतियाँ”
विद्यार्थियों ने अपने विचारों और तर्कों को प्रस्तुत किया और एक दूसरे के दृष्टिकोण का सम्मान किया।
इस प्रतियोगिता में वंशिका (आर्मी पब्लिक स्कूल, रायवाला) ने प्रथम स्थान, आश्वि (आर्मी पब्लिक स्कूल, रायवाला) ने दूसरा एवं अंजलि गिरी स्वामी दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता की निर्णायक
योगेन्द्र पब्लिक स्कूल की श्रीमती अलका गुप्ता थी।
इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को अपने संचार कौशल, आत्मविश्वास और सामूहिक कार्य क्षमता को विकसित करने का अवसर प्रदान किया।
एकल गायन में कुल 6 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें एन डी एस के छात्र अवंत सिंह प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान में मॉर्डन स्कूल के छात्र गौरव खंडूरी रहे, तृतीय स्थान पर टी एच डी सी हाई स्कूल की छात्रा मुस्कान धीमान रही।
इस प्रतियोगिता की निर्णायक ओएसएन स्कूल की प्राध्यापिका श्रीमती गीता गुप्ता रही।

सामूहिक गायन में कुल 6 समूहों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान स्वामी दयानन्द सरस्वती स्कूल, द्वितीय स्थान स्वामी दयानन्द सरस्वती स्कूल एवं तृतीय स्थान श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता की निर्णायक ओएसएन स्कूल की श्रीमती गीता गुप्ता थीं।
एकल नृत्य में कुल 10 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें संस्कार सृजन स्कूल की छात्रा शांति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर पूर्णानंद पब्लिक स्कूल की आकृति शर्मा रही तीसरे स्थान पर संस्कार सृजन स्कूल की छात्रा मीनाक्षी रही।ग्रुप डांस में स्वामी दयानंद प्रथम ,संस्कार सृजन द्वितीय एवं स्वामी दयानंद तृतीय स्थान पर रहे। दोनों ही नृत्य प्रतियोगिताओं में संस्कार सृजन स्कूल की सुमन गांधी और ओआई एमटी की डॉ गंगोत्री रावत निर्णायक की भूमिका में रहे।
वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में स्वामी दयानंद सरस्वती स्कूल के गगनदीप एवं कृष्णा यादव प्रथम रहे,द्वितीय स्थान पर अंजलि और तान्या टी एच डी सी हाई स्कूल प्रगति पुरम से एवं तृतीय स्थान पर शिवानी भट्ट एवं सलोनी राजभर, निर्मल ज्ञानदीप अकादमी से रहे।
रंगोली प्रतियोगिता में कुल पांच समूह ने प्रतिभाग किया। जिसका विषय *प्रकृति एवं त्योहार* था, इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वामी दयानंद सरस्वती स्कूल, द्वितीय स्थान टीएचडीसी हाई स्कूल एवं तृतीय स्थान संस्कार सृजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल को प्राप्त हुआ।
अंत में निदेशक महोदय ने आज की प्रतियोगिताओं के समन्वयकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप सभी ओ आई एम टी के स्तंभ के समान है, इसी तरह सामूहिक प्रयासों से किसी बड़े कार्य को आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कल होने वाली प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल पुरुष एवं बालिका वर्ग दोनो में आयोजित किया जाएगा एवम टग ऑफ वार में पुरुष एवं बालिका वर्ग के मध्य प्रतियोगिता आयोजित की जानी है।
इस अवसर पर प्रमोद उनियाल , डॉ विकास गैरोला, डॉ राजेश मनचंदा, डॉ अम्रपाली भंडारी, मुकेश रणकोटी, दिशा ढींगरा, अनिल रानाकोटी, डॉ संतोष डबराल, नवीन द्विवेदी,नीतू मिश्रा, डॉ गंगोत्री रावत ,मुकेश शर्मा, अभिषेक कालरा, अमित बडोनी ,इति गुप्ता, सुनील रावत ,साक्षी गुप्ता, विजयकांत ममगाई ,संगीता पांडे, प्रियंका देशवाल, विक्की सिंह, स्पर्श कुमार, नीरजा,सरगम रावत ,नूपुर बिजलवान अजीत नेगी विभूम बंसल अभिषेक बडोनी आदि मौजूद रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *