उत्तराखंडऋषिकेशख़ास ख़बर

युवा व्यवसायी अक्षत गोयल को मिली डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि।

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश,10/09/2024- शहर के व्यवसायी अक्षत गोयल को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की गई है। दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उन्हें सुकरात सामाजिक अनुसंधान विवि की ओर से प्रदान किया गया। व्यापार के क्षेत्र में दी गई इस उपाधि का प्रमाण पत्र न्यायमूर्ति हाईकोर्ट (सेनि) राजेश टंडन ने प्रदान किया। डॉक्ट्रेट उपाधि (ओनोरिस कासा) उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग और रोजगार सृजन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए दिया गया।
इस अवसर पर मिथलेश कुमार कठेरिया सांसद राज्यसभा
सुश्री बांसुरी स्वराज सांसद, लोकसभा, नई दिल्ली
न्यायमूर्ति राजेश टंडन (सेवानिवृत्त)पूर्व न्यायाधीश, उत्तराखंड उच्च न्यायालय, वरिष्ठ अधिवक्ता, भारत का सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली,लक्ष्मी नारायण राव पूर्व डीसीपी,प्रो. ए. के. भागी अध्यक्ष, डूटा, दिल्ली
हुकुम चंद वरिष्ठ दानिक्स (सेवानिवृत्त), नई दिल्ली,
डॉ. नाहर सिंह संयुक्त शैक्षणिक निदेशक एससीईआरटी, दिल्ली,प्रो. राजबीर सोलंकी,पूर्व उप कुलाधिपति
प्रो. संजीव तिवारी,प्रधानाचार्य- महाराजा अग्रसेन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय,डॉ. विक गैफ़नी ऑस्ट्रेलिया के शिक्षाविद्, रोहित पांडेय वरिष्ठ अधिवक्ता, संयुक्त सचिव, एससीबीए,प्रो. पी. डी. सहारे विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली,प्रो. मनन कौशल
निदेशक आईटीडीसी, भारत सरकार,डॉ. अरविंद कुमार
वरिष्ठ प्रो. विभाग. प्रबंधन जेएनयू,प्रो. मनोज कैन
सांसद,प्रो. अनिल कुमार अनेजा अंग्रेजी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, त्रिवेंद्र कुमार मिंटू वरिष्ठ अधिवक्ता दिल्ली उच्च न्यायालय, नई दिल्ली सहित तमाम विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *