उत्तराखंडऋषिकेश

रजत जयंती समारोह में आज चौथे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने बांधा समां।

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –

आज दिनांक 10 सितंबर 2024 को ओआईएमटी के रजत जयंती समारोह के आज चौथे दिन छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 10 एकल गायन, दो समूह गायन, 17 एकल नृत्य एवं 13 युगल नृत्य सम्मिलित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रबंधन समिति के सदस्य श्री जयराम राय एवं विष्णु जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसी क्रम में संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रवीण कुमार राठी ने प्रबंध समिति के दोनों सदस्यों का स्वागत किया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार राठी ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की और छात्र-छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से मानसिक स्वास्थ एवम उसके साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है और साथ ही साथ छात्र छात्राओं के अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है।
सभी प्रतिभागियों ने उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए यहां की विरासत से संबंधित पारंपरिक लोक नृत्य, लोक गायन, महाभारत के दृश्य, लोकजात नंदा देवी राजजात नृत्य, पांडव नृत्य, मंडाण, जागर आदि पारंपरिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतिया दी।
एकल गायन प्रतियोगिता में बीसीए के आशुतोष जुएल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बीकॉम की सोनिया दूसरे स्थान पर रही वहीं बीकॉम की चारू गुलाटी तीसरे स्थान पर रही। वही समूह गायन में हर्ष ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं रिया ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में बीबीए की रिया त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर b.Ed की निवेदिता रही एमबीए की प्राची सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में बीएससी आईटी के आदित्य थपलियाल एंड ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही बीकॉम की सौम्या एंड ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं बीसीए से ऋषभ रावत और ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओ के निर्णायक डॉ विकास गैरोला,अजीत नेगी ,नूपुर विजल्वाण, आयुशी थापा थे।अंत में संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रवीण कुमार राठी ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया और साथ ही कार्यक्राम के आयोजको कार्यक्रम को सफल बनाने में धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर प्रमोद उनियाल , डॉ विकास गैरोला, डॉ राजेश मनचंदा, डॉ अम्रपाली भंडारी, नवीन द्विवेदी, मुकेश राणाकोटी, दिशा ढींगरा, अनिल राणाकोटी, नीतू मिश्रा, डॉ गंगोत्री रावत ,मुकेश शर्मा, अभिषेक कालरा, अमित बडोनी ,इति गुप्ता, सनील रावत ,साक्षी गुप्ता, विजयकांत ममगाई ,संगीता पांडे, प्रियंका देशवाल, विक्की सिंह, स्पर्श कुमार, नीरजा,सरगम रावत ,नूपुर बिजलवान्न ,अजीत नेगी, विभूम बंसल, अभिषेक बडोनी, अमित, गीता, आदि मौजूद रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *