*ऋषिकेश- स्ले इंडिया लिमिटेड एवं नैशनल एसोसिएशन आफ स्ट्रीट वेंडर्स आफ इंडिया का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
ऋषिकेश नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार में आज
स्ले इंडिया लिमिटेड एवं नैशनल एसोसिएशन आफ स्ट्रीट वेंडर्स आफ इंडिया ( नासवी) के द्वारा सर्वे सेफ फूड का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ठली एवं रेहडी पर जो लोग फास्ट फूड का काम करते हैं उनको स्वच्छता के विषय में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 350 लोगों ने इसमें अपनी भागीदारी की, दिल्ली से पहुचीं ट्रेनर सिया मिश्रा द्वारा इनको स्वच्छता के विषय में जानकारी दी उन्होंने बताया कि हम किस प्रकार अपनी ठेली और रेहडी के आगे सफाई रखें हम भी स्वयं अपने आप को स्वच्छ रखें। ताकि ग्राहक जब आपकी ठेली पर आए तो वह साफ सफाई देखेगा तब वह आपसे कुछ खाने के लिए मांगेगा इस तरह की कई बातें दिल्ली से पहुंचे सिया मिश्रा ने इन संचालकों को बताया, इन सभी लोगों को एक किट दी गई जिसमें साफ सफाई से संबंधित प्रसाधन उपलब्ध कराए गए उन सभी को शपथ भी दिलाई गई कि हम सब अपनी ठेली और रेहडी के आगे साफ सफाई रखेंगे और स्वयं भी स्वच्छता का ध्यान रखेंगे इस कार्यक्रम के संयोजक यशवंत सिंह रावत ने बताया यह तीन दिवसीय शिविर था जिसका समापन निवर्तमान पार्षद विपिन पंत ने किया उन्होंने सभी संचालकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिए तथा आने वाले समय में नगर निगम से जो भी सहायता होगी वह दिलाई जाएगी।
इस मौके पर राजीव उपाध्याय कमलेश शानू सुरेंद्र सिंह नेगी मोहन भंडारी गोविंद कंडारी और अन्य लोग उपस्थित थे