*श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 24 _9_2024-
श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
समाज को जागरूक करना स्वयंसेवकों का लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धनंजय रागड ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज में चाहे किसी भी तरह की जागरूकता हो उसको फैलाना है वर्तमान समय में साक्षरता शिक्षा और डेंगू उन्मूलन के प्रति समाज को जागरूक करना है। समाज में समानता का भाव लाना और एक उत्कृष्ट समाज की स्थापना के लिए लगातार प्रयासरत रहना भी स्वयंसेवियों का प्रथम कर्तव्य है।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता वाई पी त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल,नवीन मैदौला, डा सुनील दत्त थपलियाल, जयकृत रावत भगवती जोशी, प्रवीण रावत विवेक शर्मा, सोहन आदि उपस्थित थे।