*नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने दुकानदारों, रेहड़ी व फड़ विक्रेताओं को निःशुल्क डस्टबीन किया वितरित*
देव भूमि जे के न्यूज,29/09/2024-
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के 14वें दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत निकाय क्षेत्र के दुकानदारों, रेहड़ी व फड़ विक्रेताओं को निःशुल्क डस्टबीन वितरित किए। इस दौरान सभी से कूड़ा खुले में ना डालने की अपील की गई, पकड़े जाने पर कार्यवाही हेतु चेताया गया।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के आदेश पर स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के 14वें दिन निकाय क्षेत्र को कूड़ा मुक्त बनाने हेतु दुकानदारों, रेहड़ी व फड़ विक्रेताओं के साथ एक बैठक की गई। जिसमें सभी से खुले में कूड़ा ना डालने की अपील की गई और केवल कूड़ा वाहनों में ही कूड़ा डालने के बारे में बताया गया। जिसके बाद 107 दुकानदार, रेहड़ी व फड़ विक्रेताओं को नीले व हरे रंग का डस्टबीन वितरित किया गया। नीले डस्टबीन में सूखा और हरे डस्टबीन में गीला कूड़ा डालने के हेतु निर्देश दिए गए।
मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, स्वच्छ सर्वेक्षण सदस्य 2024 मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, वैशाली रावत, रेश्मा, सूरज बलूनी, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन अध्यक्ष धर्मेंद्र, सचिव जितेंद्र यादव, रामझूला रेहड़ी यूनियन अध्यक्ष भगवानदास आदि उपस्थित थे।