उत्तराखंडऋषिकेश

*रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,29/09/2024-आज रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में आयोजन किया।
मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त ऋषिकेश विशिष्ट अतिथि हरिश्चंद्र शर्मा प्रांतीय सचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तराखंड) , डॉ. हरिओम प्रसाद (असिस्टेंट गवर्नर रोटरी, दिवास अध्यक्षा तनु जैन व प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया।
संबोधन में नेगी ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, मानव शरीर की उपज यह सबसे श्रेष्ठ दान है।


दिवास द्वारा आयोजित शिविर का उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना था। शिविर में लोगों का उत्साह देखते बनता था, 70 से अधिक लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया 24 सक्षम पाए गए जिन्होंने रक्तदान किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस के हरिश्चंद्र शर्मा ने 8 लोगों को रेड क्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता दिलवाते हुए प्रतिज्ञा कराई की वे सभी भविष्य में अपने संबंधियो, परिचितों, व मित्रों आदि को रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे एवं रक्त की आवश्यकता होने पर उसे उपलब्ध कराने में अपना पूरा सहयोग देंगे।
शिविर में सभी नए सदस्यों को सर्टिफिकेट व आई कार्ड देकर रेड क्रॉस सोसाइटी के परिवार में उनका स्वागत किया।
असि० गवर्नर रो० हरिओम जी ने कहा आज रक्तदान की जरूरत बढ़ती जा रही है रोटरी के सभी क्लब समय-समय पर शिविर आयोजित कर ब्लड एकत्रित करने में सहयोग देते रहते हैं कोई भी व्यक्ति कभी भी रक्तदान के लिए रोटरी के पदाधिकारियो से संपर्क कर सकता है।
रोटरी दिवास द्वारा रक्तदाता ओमप्रकाश गुप्ता जी को 99 बार रक्तदान करने पर व 37 बार रक्तदान करने वाले मनोज कुमार गुप्ता तथा 21 बार रक्तदान करने वाले विजयपाल सिंह को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर रोटरी दिवास की अध्यक्षा तनु जैन, सचिव शुभांगी रैना, सदस्य माधवी गुप्ता एवं क्लब एडवाइजर रो० राजीव गर्ग, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत मेजर सुशील रावत, श्रीमती रेखा बिष्ट,सुशील सैनी विजयपाल सिंह मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, दिवाकर नैथानी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कैंप की प्रोजेक्ट चेयर निवर्तमान अध्यक्षा रो० रेखा गर्ग (डि वाइस चेयर आई डोनेशन) ने सभी का शुक्रिया अदा किया एवं कैंप में सबसे पहले रक्त देखकर उसे सफल बनाने की मिसाल पेश की।
इस अवसर पर मोहन फाउंडेशन से डॉ संचित अरोड़ा द्वारा अंगदान के महत्व के बारे में आवश्यक जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *