राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया अपना 12 वां स्थापना दिवस
देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश, 30 सितम्बर 2024-
राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने 20 बीघा बापू ग्राम में एक वेडिंग पॉइंट में अपना 12 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोंउल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर जहां छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए, वहीं कार्यक्रम में मौजूद संतों ने हिंदुओं को संगठित होने के लिए विस्तार में अपनी बात कही। सोमवार को आयोजित राष्ट्रीय हिंदू संगठन के 12 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ निरंजनी अखाड़े के महंत स्वामी दर्शन भारती, कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश्वर शर्मा अध्यक्ष स.स. समिति, विशिष्ट अतिथि स्वामी कृष्णानंद महाराज गुजराती आश्रम, संजीव चौधरी, दीपक कश्यप अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद वीरभद्र प्रखंड ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़ा के महंत स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि आज बड़े शर्म की बात है कि हमें खुद हिंदुओं को संगठित करने के लिए प्रचार प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम करने पड़ रहे है। कहा कि अगर हिंदू एक नहीं होंगे तो आने वाले समय में हिंदुओं को अपने ही देश में रहने के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम देवभूमि के रहने वाले लोग हैं। हम लोग अपने पूर्वजों को देवता के समान मानते थे मगर आज तुम लोग अपने पूर्वजों को मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने धर्म के प्रति निष्ठावान होना चाहिए और अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हिंदू संगठन हिंदुओं को संगठित करने का काम कर रहा है जो की बड़ा सराहनीय है उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सभी आयोजकों का प्रकट किया है। इस अवसर पर जगदीश भंडारी, सुभाष सैनी, योगेश मालयान, ऋषभ गौड़, सुनील शर्मा, अविनाश सेमल्टी, डीएस रावत, शिवदयाल, मोहन प्रसाद भट्ट, ताजबर नेगी, गब्बर सिंह पंवार, मदन सिंह चौहान, निर्मला त्रिवेदी, ममता नेगी, हेमलता, दुर्गा देवी, विनीता बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन सुनील कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें –