*नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने रेहड़ी विक्रेताओं के साथ निकाली जागरूकता रैली*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,30/09/2024-
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के 15वें दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु रेहड़ी विक्रेताओं के साथ जागरूकता रैली निकाली।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के आदेश पर स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के 15वें दिन नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम, स्थानीय दुकानदार, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन, रामझूला रेहड़ी यूनियन के सदस्य जानकी झूला में एकत्र हुए। यहां से सभी ने पॉलिथीन बंद करो, अपने शहर को ना करें मैला-साथ रखें कपड़े का थैला, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंद करो नारों के साथ कैलाश गेट निकाय की सीमा तक जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान निकाय की टीम ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प की जानकारी प्रदान करने हेतु व डेंगू से बचाव व सुरक्षा हेतु पंपलेट भी वितरित किए।
मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह, स्वच्छ सर्वेक्षण सदस्य 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, वैशाली रावत, रेश्मा, सूरज बलूनी, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन अध्यक्ष धर्मेंद्र, सचिव जितेंद्र यादव, रामझूला रेहड़ी यूनियन अध्यक्ष भगवानदास, स्थानीय दुकानदार व लोग आदि उपस्थित थे।