*नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*
देव भूमि जे के न्यूज,2/10/2024-
स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत 02 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के आदेश पर स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि स्वच्छता ब्रांड अंबेस्डर समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के स्वच्छता प्रहरियों की जमकर सराहना की। साथ ही सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध करने एवं खुले में कूड़ा ना डालने की अपील की। इसके बाद स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वार्ड में सेग्रीगेट कूड़ा देने वाले कुल 33 स्वच्छता चैपियनों, स्वच्छता पेंटिंग में कक्षा 01 से 05 व कक्षा 06 से 12 तक के कुल 06 विजेताओं, 03 बेस्ट प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों, 03 बेस्ट पर्यावरण मित्रों, कूड़ा उठान हेतु 02 बेस्ट वाहन चालकों व 01 हेल्पर और विशेष सहयोग प्रदान करने लिए जानकी झूला रेहड़ी यूनियन व रामझूला रेहड़ी यूनियन को पुरस्कार स्वरूप मैटल वाली बोतल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी को दिनांक 15 सितम्बर से दिनांक 01 अक्टूबर तक निकाय की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रमों की शार्ट वीडियो भी दिखाई गई एवं सभी को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद जानकी झूला और रामझूला के रेहड़ी विक्रेताओं की पहचान हेतु पहचान पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने किया।
कार्यक्रम में अवर अभियंता नरेश कुमार, जेई स्वाति बेनी, लिपिक संजय भंडारी, सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यापक धर्म सिंह नेगी, पूर्व सभासद प्रतिनिधि अजय रमोला, सफाई सुपरवाइजर राजू, महिपाल, मायाराम, बाबू सिंह, मुकुल, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह, वैशाली रावत, रेश्मा जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष धर्मेंद्र, सचिव जितेंद्र यादव, रामझूला रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष भगवानदास आदि उपस्थित थे।