उत्तराखंडऋषिकेश

*क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का प्रणय पांथरी ने किया उद्घाटन*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 4/10/24-
आईडीपी आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान में प्रद्युम्न क्रिकेट अकादमी व वीरभद्र क्रिकेट अकादमी के बीच क्रिकेट मैच में अंडर 12 के बीच आयोजित किया गया।

इस क्रिकेट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रणय पांथरी स्वर्ण पदक विजेता विश्व पावरलिफ्टिंग फेडरेशन कजाकिस्तान एवं विशिष्ट अतिथि देवेश्वर प्रसाद रतुडी़, पूर्व वायुसेना अधिकारी व खेलखुद श्री ओम प्रकाश गुप्ता चेयरपर्सन ध्यानचन्द फाउण्डेशन उत्तरपण्ड बँकी कोच के द्वारा विद्वत किया गया।

टूर्नामेंट का पहला उद्घाटन मैच दल स्टार क्लब ऋषिकेश एवं प्रबंधन क्रिकेट अकैडमी ऋषिकेश के बीच खेला गया।

इस उद्घाटन मैच पर प्रणय पांथरी द्वारा सभी खिलाड़ियों को उत्साहवर्दन किया गया ।प्रणय पांथरी ने कहा कि खेल भावना से सभी टीम खेलेंगे। खेल में हमेशा एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। हार जीत तो प्रतिस्पर्धा का हिस्सा है जो टीम जीतेगी उसे जीतने वाली टीम से हारने वाली टीम को सबक लेना चाहिए और भविष्य में अपनी कमियों को सुधारने का अवसर तलाश करना चाहिए।

आज के मैच की अंपायरिग अनुभवी अपायर वीरेन्द्र चौहान व मनीष द्वारा किया गया।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *