*प्रतिभावान निखारने का कार्य करती है,विद्या भारती -कुसुम कंडवाल*
देव भूमि जे के न्यूज,5 अक्टूबर 2024 शनिवार ऋषिकेश-
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कमला नेहरू पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. डॉ.स्मृति अरोड़ा प्राचार्य,(नर्सिंग कॉलेज,एम्स ऋषिकेश ),मुख्य वक्ता नत्थीलाल बंगवाल गढ़वाल संभाग (भा.शि. स.समिति उत्तराखंड),व विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत
ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इससे पूर्व एन. एस. एस कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी द्वारा सभी अतिथियों का परिचय कराया गया।
प्रतिभा सम्मान में हाईस्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं में आर्यन जाटव(राज्य में 15वा स्थान), प्रियांशु भट्ट(राज्य में 21वा स्थान),गौरव कुमार प्रजापति ओर कुणाल जाटव (राज्य में 25वा स्थान) ,को 5,100 रुपए और शेष 6 विद्यार्थियों को 2,100 रुपए दिए गए जिसमें अंजलि बिष्ट, मीनाक्षी रावत, इरफान,आयुष कुमार जाटव , कनिष्का, मानवी ग्रोवर
प्रतिभा सम्मान में इण्टर के मेंधावी छात्र छात्र छात्राओं में हरिश्चंद्र बिजलवान (राज्य में तीसरा स्थान) को 11,000 रुपए, दिव्यांशी उपाध्याय(राज्य में आठवां स्थान) को 7,100 रुपए और शेष 8 विद्यार्थियों को 2,100रुपए जिसमें हेमन्त रतूड़ी,मुस्कान टंडन,प्रकाश चन्द्र पाण्डेय,आशुतोष उनियाल, जिया भट्ट,जतिन भट्ट,दिव्या, प्रखर भट्ट कुल 20 विद्यार्थी हाईस्कूल के 10 और इण्टर के 10 विद्यार्थीयो ने विद्यालय स्तर पर परचम लहराया।
मुख्य वक्ता नत्थीलाल बंगवाल ने कहा कि विद्या भारती का बच्चा बच्चा लव कुश प्रहलाद बनने की प्रतिदिन विद्या मंदिर में प्राथना करता है ,उसी का परिणाम है वो लव कुश प्रहलाद बनने जा रहे है।विद्याभारती संस्कार देने का कार्य करती है किन्तु मातृ शक्ति अपने पाल्य को जीवन की राह को दिखाने का अनुशासन और संस्कारों के साथ मां ही सिखाती हैं।
प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कुसुम कंडवाल ने कहा कि माँ की ममता अनुपम होती है, जो हमें जीवन के हर मोड़ पर आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करती है। वह हमारी संघर्षों को दूर करने और सफलता की ऊंचाइयों को छूने में हमारी मदद करती है।
घर की प्रथम शिक्षिका मां होती है जो अपने बच्चे का पालन पोषण करती हैं और उसमें ऐसे संस्कार भर देती है कि वो प्रतिभावान छात्र बने और उसे निखारने का कार्य विद्या भारती व विद्या मन्दिर आवास विकास निरन्तर कर रहा है।
कार्यक्रम में प्रो. डॉ. स्मृति अरोड़ा ने कहा कि विद्या के इस मंदिर में छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है,जो 123 बच्चो की माताओं और बोर्ड के मेधावियों का सम्मान करने का सौभाग्य हमे मिला है।
इस पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि विद्यार्थीयों ओर उनकी माताओं ने धनराशि मिलने पर बेहद खुशी जाहिर की है।
आचार्या लक्ष्मी चौहान के चले कार्यक्रम संचालन में पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय,गिरीश शर्मा,विजय (प्रभारी माधव सेवा विश्राम सदन),मदन लाल वालिया (प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष),अशोक पांडेय(प्रबंध समिति सदस्य), उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल, नंद किशोर भट्ट, कर्णपाल बिष्ट, सतीश चौहान, मनोरमा शर्मा आचार्य परिवार और लगभग 258 मातृ शक्ति और मेधावी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।