*नेत्रदान , अंगदान जागरूकता (बॉडी आर्गन डोनेशन) पर कार्यशाला आयोजित*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश , पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में आज अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) तथा रोटरी क्लब दिवास तथा मोहन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज नेत्रदान , अंगदान जागरूकता (बॉडी आर्गन डोनेशन) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम एम्स से आए (प्रो.)डॉ. अरुप कुमार मंडल ,
डॉ. हर्षित अग्रवाल , डॉ. संचित अरोड़ा, प्रोजेक्ट लीडर, मोहन फाउंडेशन , रो. डॉ. हरिओम प्रसाद, रो. तनु जैन, अध्यक्ष रोटरी क्लब दिवास, रो. शुभांगी रैना सचिव, माधुरी गुप्ता तथा प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप अर्चन पुष्प अर्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में बोलते हुए एम्स के यूरो विभाग के प्रोफेसर डॉ. अरुप कुमार मंडल ने कहा कि हमारे संविधान में एक व्यवस्था है कि हम अंग प्रत्यर्पण कर सकते हैं । जिससे हम जीते जी या फिर मरणोपरांत अपने अंगो का दान कर सकते हैं। इस को कानूनी मान्यता प्राप्त है। अंग प्रत्यारोपण के द्वारा हम किसी को जीवन प्रदान करने मे सफल हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मरणोपरांत जब तक शरीर में रक्त संचार जारी रहता है तब तक मानव शरीर के अंगों का प्रयोग किया जा सकता है।
श्री महिपाल चौहान ने बताया कि हर साल 5 लाख नेत्रहीन लोगों को नेत्रों की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन केवल 1.5 लाख जरूरतें ही पूरी हो पाती हैं।
डॉ. हर्षित अग्रवाल ने बताया कि हर साल 1.5 से 2 लाख ब्रेन डेथ होती हैं, लेकिन अंग दान के लिए केवल 1500 परिवार ही आगे आते हैं।श्री संचित ने बताया कि जो भी परिवार अंगदान का फॉर्म भरना चाहता है, वह NOTTO: राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन या फिर मोहन फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकता है। उन्होंने लोगों में अंगदान से जुड़े मिथकों और तथ्यों के बारे में जानकारी दी और उन्हें समझाया।
पोस्टर प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका प्रो(डॉ.) अरूप कुमार मंडल , डॉ. हरिओम प्रसाद द्वारा बच्चों की प्रतिभा का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने सभी सम्मानित डॉक्टर तथा उपस्थिति अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके द्वारा बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हमारे विधालय के बच्चों को प्रदान की है जिसके लिए हम आपका आभार ज्ञापित करते हैं।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा अंगदान नेत्रदान पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें रोटरी क्लब दिवास द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डॉ हरिओम प्रसाद , महिपाल सिंह चौहान,डॉ. हरीश अग्रवाल , संचित अरोड़ा, डॉ. अर्नब कुमार गराई, डॉ. अमित राज , तनु जैन अध्यक्ष, शुभांगी रैना सचिव, माधवी गुप्ता, ऋतु अग्रवाल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत, डॉ. आभा भट्ट, श्रीमती मोनिका रौतेला, सुशील सैनी, सीडी डंगवाल, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, श्रीमती रेखा बिष्ट, श्रीमती रेखा पवार, मोहम्मद मुदस्सिर सहित समस्त विद्यालय परिवार छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे