*”आयुर्वेदम् शरणम् गच्छामी”के मंत्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद विशेषज्ञ गोल्ड मेडलिस्ट डॉ डी के श्रीवास्तव युरोपीय देशों को कर रहे हैं अभिमंत्रित*
देव भूमि जे के न्यूज –
एमेस्टरडाम (हॉलैंड्स यूरोप )
ऋषिकेश स्थित नवजीवनम् आयुर्वेद संस्थान के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद विशेषज्ञ गोल्ड मेडलिस्ट डॉ डी के श्रीवास्तव आज कल आयुर्वेद के वर्कशॉप और जटिल बीमारियों के आयुर्वेद द्वारा इलाज के लिए यूरोप के देश बेल्जियम और हॉलैंड्स में है जहाँ वे पिछले एक माह से विभिन्न शहरों कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक कर रहे है ! आज हॉलैंड्स के शहर टर्न्यूज़ें में सभी मेडिकल प्रोफेशनल को संबोधित करते हुए डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि आयुर्वेद विश्व की सबसे प्राचीनतम चिकित्सा विज्ञान है इसकी आवश्यकता तथा महत्व आज भी प्रासंगिक है यह चिकित्सा विज्ञान कई रोगों को जड़ से समाप्त करने में सक्षम है ! उन्होंने कहा कि यूरोप के देशों में वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में आयुर्वेद को विशेष स्थान प्राप्त हो रहा है कई देश इसे वैज्ञानिकता के कसौटी पर प्रमाणिक कर के अपने नागरिकों के लिए इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे है जो भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा ! डॉ श्रीवास्तव सन २००८ से ही यूरोपियन एजुकेशन ऑफ़ आयुर्वेद के सदस्य है उन्होंने पिछले १६ वर्षों में यूरोप के देश स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, स्पेन, स्वीडन ,जर्मनी ,स्लोवाकिया, हंगरी, फ्रांस ,बेल्जियम , हॉलैंड्स एवं रूस घाना इत्यादि देशों में सैकड़ो आयुर्वेदिक कार्यशाला के सफल आयोजनों के साथ हजारों लोगो को आयुर्वेद द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर चुके है और ये यात्रा अनवरत चल रही है ! भारत के अद्भुत आयुर्वेद के ज्ञान को डॉ श्रीवास्तव पिछले २६ वर्षों से *”आयुर्वेदम् शरणम् गच्छामी”*के मंत्र द्वारा मानव कल्याण कर रहे है !