*सीता जी की खोज में भटके राम लखन…*
देव भूमि जे के न्यूज,10/10/2024-
………………………….
ऋषिकेश, माँ गंगा रामलीला समिति चौदह बीघा मुनि की रेती द्वारा आयोजित भव्य रामलीला में सीता जी के रावण द्वारा हरण के बाद राम और लखन उनकी खोज में वन वन भटके।रामलीला में जटायु वध,शबरी प्रसंग,सुग्रीव मित्रता,बाली वध,सीता रावण संवाद और लंका दहन का भावपूर्ण मंचन हुआ।शिव शक्ति कला संगठन के पण्डित संतोष बडोला जी के कुशल निर्देशन में कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है।भारी संख्या में दर्शकों द्वारा रामलीला की प्रस्तुति को सराहा जा रहा है।समिति के अध्यक्ष संदीप परमार जी ने बताया कि हमारी समिति द्वारा विगत तीन वर्षों से भव्य रामलीला का मंचन किया जा रहा है।महासचिव अनिल बडोनी समस्त जनता जनार्दन के सहयोग को नमन करते हैं।रामलीला में राम की भूमिका मनोज रावत,सीताकी भूमिका खुशी, लक्ष्मण मदन,रावण के.के.शर्मा,हनुमान राजीव,दशरथ राजेश शर्मा आदि कलाकार भावपूर्ण अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।समिति के प्रदीप सकलानी,जितेन्द्र उनियाल,गंगा रावत,अर्पित रावत,मनीष उनियाल,देवेन्द्र दत्त जोशी,लक्ष्मण भण्डारी,सुरेन्द्र थपलियाल,सौरभ रणाकोटि आदि का आयोजन विशेष सहयोग रहता है।संजय मठ और देवेन्द्र रावत रामलीला में बैक स्टेज से संवाद अदायगी कर रहे हैं।