उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश- परेशानी से बचने के लिए आज विजय दशमी /दशहरा पर्व हेतु रूट प्लान जानिए -खबर आपके काम की*

देव भूमि जे के न्यूज,12.10.2024, ऋषिकेश*
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून द्वारा दिनाँक 12.10.24 को विजय दशमी /दशहरा पर्व हेतु रूट /यातायात प्लान एवं पार्किंग/शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस बल एवं समस्त रामलीला कमेटीयो के सदस्यो के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी ।

लोकजीत सिंह – पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून द्वारा ट्रांजिट कैम्प में विजय दशमी /दशहरा पर्व हेतु रूट /यातायात प्लान एवं पार्किंग/शान्ति व्यवस्था ड्यूटी हेतु क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश की मौजूदगी में कोतवाली ऋशिकेश पर नियुक्त उ0नि0/अपर उ0नि0गणो के साथ प्रभारी कंट्रोल रूम ऋषिकेश व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ऋषिकेश/ प्रभारी यातायात ऋषिकेश की गोष्ठी ली गयी जिसमें सभी अधिकारीगणो को विजय दशमी /दशहरा पर्व में ऋषिकेश क्षेत्र में रूट /यातायात प्लान एवं पार्किंग/शान्ति व्यवस्था ड्यूटी हेतु उचित दिशा निर्देशित किया गया ।

द्वारा पुनः कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में आयोजित मुख्य – मुख्य स्थलो पर पुतला दहन करने वाले आयोजको के सदस्यो के साथ गोष्ठी की गयी जिसमे मुख्य रूप से त्रिवेणीघाट , आईडीपीएल, भरत मन्दिर , टी0एस0डी0सी0 के सदस्यगण मौजूद रहे सभी के द्वारा सहयोग व व्यवस्था बनाने हेतु आश्वत किया गया गोष्ठी में सभी को विजय दशमी /दशहरा पर्व लागू होने वाले निम्नवत पार्किंग/ डायवर्जन व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत कराया ।

*ट्रैफिक डाइवर्ट प्लॉन-

*दिनाँक 12.10.24 को विजय दशमी /दशहरा पर्व के अवसर पर रूट /यातायात प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था*

*पार्किंग/ डायवर्ट व्यवस्था-

*1-घाट चौक से लेकर त्रिवेणीघाट तक पूर्णरुप से जीरो-जोन रहेगा समस्त व्यापारियो के वाहन बडा बाजार पार्किंग में पार्क होगे ।*

*2- चन्द्रभागा की ओर से दशहरे मेले त्रिवेणीघाट मे आने वाले चारपहिया वाहन चन्द्रभागा पुल के नीचे में पार्क होगें ।*
*3- चन्द्रभागा की ओर से दशहरे मेले त्रिवेणीघाट मे आने वाले दुपहिया वाहन पंजाब सिंध क्षेत्र धर्मशाला व कालीकमली धर्मशाला निकट निर्मल आश्रम मे पार्क होगें ।*

*4- श्यामपुर की ओर से दशहरे मेले त्रिवेणीघाट में आने वाले समस्त छोटे व बडे वाहन जयराम व नगर निगम ऋषिकेश के सामने में पार्क होगें ।*

*5- नेपाली फार्म से आने वाले समस्त बडे व मालवाहक वाहन वाया श्यामपुर बाईपास मंशादेवी फाटक होते हुये नटराज चौकी डायवर्ड किये जायेगी ।*

*6- यातायात का अधिक दबाव होने पर पुराना बस अड्डा तिराहा ऋषिकेश से वाहनो को नटराज की ओर डायवर्ड किया जायेगा ।*

*7- यातायात का अधिक दबाव होने पर मुनिकीरेती से आने वाले यातायात को दून तिराहा से नटराज चौक की ओर डायवर्ड किया जायेगा ।*

*8- दशहरे मेले आईडीपीएल मे शामिल होने वाले समस्त वाहनो की पार्किंग व्यवस्था हॉकी ग्राउण्ड आईडीपीएल रहेगी ।
समस्त ऋषिकेश वासियों को विजय दशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ अपेक्षा की इस अवसर पर देहरादून पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करनें का कष्ट करें साथ ही उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया अपने वाहनों को रूट के अनुसार निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें, सड़क पर वाहन पार्क न करें, निर्धारित रूटों का ही प्रयोग करें । उक्त कार्यक्रम के दौरान दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें, अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *