*प्रतीक कालिया ने नगर निगम की विज्ञापन नीति पर उठाए सवाल ?*
देव भूमि जे के न्यूज-: 13.10.2024
ऋषिकेश। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधमंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने नगर निगम की विज्ञापन नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बोर्ड के गठन से पहले शहर के विभिन्न स्थलों पर विज्ञापन का ठेका देने के लिए निजी एजेंसी हायर करने में टेंडर प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए हैं। निगम के अधिकारियों की मंशा को संदिग्ध बताते हुए उन्होंने सवाल पूछा कि निगम में पिछली एजेंसी दिसंबर 2023 से किस आधार पर एक्सटेंशन पर चल रही है। संबंधित एजेंसी से ठेके में निर्धारित रकम निगम में जमा कराई गई या नहीं, इसकी जानकारी भी निगम के अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं की है। प्रतीक ने कहा कि बोर्ड गठन से पहले अधिकारियों की इस तरह की जल्दबाजी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि ठेके में निगम क्षेत्र की एजेंसियों को किसी तरह की प्राथमिकता की शर्त भी शामिल नहीं है। कहा कि यह पैसा शहर का है, जोकि यहीं की एजेंसी को मिलता है, तो इसका लाभ किसी न किसी रूप में नगर को ही मिलता है। कहा कि निगम को होर्डिंग, यूनिपोल और पोल क्योरक पर विज्ञपान के लिए टेंडर कॉल करने से पहले पिछली एजेंसी से जुड़ी तमाम जानकारियों को भी सार्वजनिक करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है, जोकि कहीं न कहीं अधिकारियों की भूमिका पर संदेह पैदा करता है।: