उत्तराखंडऋषिकेश

*कालबेलिया नृत्य पर झूम उठे दर्शक*

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश – उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा
एवं जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम गंगा दर्शन का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर श्रीमती अनिता ममगाई (नगर निगम, ऋषिकेश) ने दीप प्रज्जवलित करके किया और कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी संस्कृत के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं व भारत विश्व गुरु बने संस्कृत एवं संस्कृति के उत्थान हेतु कृत संकल्पित रहे एवं आयोजकों का आभार जो कार्यक्रम के लिए उन्होंने ऋषिकेश की ह्रदय स्थली त्रिवेणी घाट स्थान को चुना।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत त्रिवेणी घाट पर लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां देखकर दर्शक उत्साहित नजर आये। कार्यक्रम की शुरूआत मथुरा से आये रवि शर्मा एवं दल ने ब्रज के लोकनृत्यों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद गोकुल चौधरी एवं साथी कलाकारों ने राजस्थान का सुप्रसिद्ध लोकनृत्य कालबेलिया एवं भवई की प्रस्तुति दी। मध्य प्रदेश से पधारे दिपेश पांडे एवं दल ने बुंदेलखंड में शादी विवाह जन्म उत्सव एवं खुशी के मौके पर किया जाने वाला पारंपरिक लोक नृत्य बधाई, नौराता की प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब झूमाया तथा उड़ीस के कलाकारों द्वारा सम्भलपुरी नृत्य पेश किया गया। इस कार्यक्रम की परिकल्पना केंद्र के प्रभारी निदेशक आशिस गिरी ने किया। इस अवसर पर केंद्र के सहायक निदेशक, शील द्विवेदी ,
नत्थी लाल नोटियाल, मनीष मनवाल, कमलेश जैन, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा, शैलेन्द्र रस्तोगी, बृजमोहन मनोरी, राजेश गौतम, काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *