उत्तराखंडऋषिकेश

*श्री भरत मंदिर इण्टर कॉलेज के शिक्षक डॉ.सुनील दत्त थपलियाल का हरियाणा कुरुक्षेत्र मे होने वाले राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान 2024 के लिए चयन*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश-

15 नवंबर 2024 को हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र में होने वाले राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान का आयोजन शिक्षा सागर फाउंडेशन गुजरात द्वारा किया जाएगा यह राष्ट्रीय शिक्षा के लिए समर्पित संस्था है जो संपूर्ण देश के समस्त प्रांतों से शिक्षा के समग्र विकास एवं प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं के पाठ्यक्रम के अतिरिक्त नवाचारी शिक्षा के लिए अनेक उपयोगी पद्वतियों, संगोष्ठियों तथा सेमिनारों के साथ कार्यशालाओं का आयोजन करती है ।
संपूर्ण देश के विभिन्न प्रांतों के शिक्षक शिक्षिकाओं से शिक्षा के समग्र विकास के लिए सुझाव के रूप में शोध पत्र आमंत्रित करती है । जो सुझाव एवं शोधपत्र विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए सहज ,सरल, एवं उपयोगी होती है उसका समिति द्वारा चयन करके संबंधित शिक्षक का सम्मान किया जाता है।
यह प्रकिया संपूर्ण भारत वर्ष के राज्यों से आमंत्रित की जाती हैं।
उत्तराखंड राज्य से नवाचारी शिक्षक सम्मान के लिए देहरादून जनपद के श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ सुनील दत्त थपलियाल को उनके शिक्षा के लिए उत्कृष्ट शोधपत्र एवं सुझाव परामर्श के आधार पर चयनित किया गया है।
सुनील दत्त थपलियाल द्वारा समय समय पर अपने उत्तराखंड राज्य मे सामाजिक, शैक्षणिक, साहित्यिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया जाता है ।
उनके द्वारा करोना काल में आवाज़ साहित्यिक संस्था ऋषिकेश द्वारा डिजिटल पेज तैयार किया गया जिसमें साहित्य , संस्कृति, संवाद के द्वारा जनजागृति संदेश के साथ जन समुदाय का मनोरजन तथा समसामयिक विषयों पर विशेषज्ञों के माध्यम से जन उपयोगी जानकारियां प्रदान की गई हैं संपूर्ण देश के प्रांतों से साहित्यकारों , संस्कृति रक्षकों को ऑन लाइन आमंत्रित कर संदेश दिया गया है।
डा सुनील दत्त थपलियाल को प्रदेश में अच्छे मंच उद्घोषक के रूप में भी जाना जाता है। इनकी अनुकरणीय सेवाओं को देखते हुए शिक्षा सागर फाउंडेशन गुजरात द्वारा 15 नवंबर को कुरुक्षेत्र हरियाणा में सम्मानित किया जा रहा है।
फाउंडेशन के निदेशक शैलेश प्रजापति ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह में पूरे देश से 200 शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा जिसे हरियाणा सरकार मे कैबिनेट मंत्री द्वारा दिया जाएगा ।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *