Thursday, April 3, 2025
Latest:
उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश-छात्र संघ चुनाव करावाने को लेकर कुलपति का पुतला दहन कर जताया विरोध*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 22-10-24 को श्री देव सुमन उत्तरखण्ड विश्वविद्यालय पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर में छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर आज क्रमिक अनशन के तीसरे दिन कुलपति का पुतला दहन कर विरोध जताया और प्रशासन से लगातार विश्वविद्यालय को लगातार ज्ञापन व धरने के माध्यम से अवगत करवाया जा रहा है कि जल्द ही चुनाव की तिथि बहाल की जाए।
यदि शीघ्र ही अगर कार्यवाही नही होती तो जल्द ही छात्रसंघ प्रत्याशियों के द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व विश्वविधालय को होगी।

इस अवसर पर हिमांशु जाटव, साक्षी रांगड, माधवेन्द्र मिश्र ,राहुल गौतम, निशान्त बागडी, मयंक भट्ट, वैभव रावत। रवि सिंह विष्ट, संजना गुप्ता, राधेवेन्द्र मिश्र, मानव रावत, पियुष, सचिन यादव, प्रियांशु कुमाई, आया, रूबी, अनन्या भट्ट राजकुमार, सुरज मंडन, अक्षय जाटव, लक्ष्मण ठाकुर, आदी छात्र एवं छात्राए सम्मलित रहे ।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *