*नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने निकाली जनजागरूकता रैली*
देव भूमि जे के न्यूज –
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वामी शिवानंद मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों के साथ जनजागरूकता रैली निकाली और लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने और गंगा को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने रामझूला में स्वच्छता जागरूकता रैली आयोजित की। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में मुनिकीरेती स्थित स्वामी शिवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के अध्यापकों व विद्यार्थियों ने रामझूला क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। रैली स्वामी शिवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल से शुरू होकर रामझूला पुल होते हुए शत्रुघ्न घाट में संपन्न हुई। रैली में विद्यार्थियों ने जमकर पॉलिथीन बंद करो, गंगा का सम्मान- माता का सम्मान, युगों युगों से नाता है- गंगा हमारी माता है के नारे लगाए। इस दौरान विद्यार्थियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध हेतु जागरूक करने के लिए स्थानीय दुकानदारों, लोगों को पंपलेट व स्टीकर भी बांटे। इसके बाद विद्यालय में गीला, सूखा अलग-अलग करने हेतु डस्टबीन वितरित किए और महिला कर्मियों व विद्यार्थियों के महिला अभिभावकों को सेनेट्री वेस्ट रखने हेतु काले रंग के डस्टबीन वितरित किए।
मौके पर स्वामी शिवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रजनी ममगाईं, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह, अध्यापक धीरज सिंह चौहान, जयवीर सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।