ऋषिकेश

*ऋषिकेश -नेत्रदान के प्रति जागरूकता से बना”नेत्रदान एक पारम्परिक परम्परा”*

देव भूमि जे के न्यूज 16/11/2023-जब कोई व्यक्ति नेत्रदान को पारिवारिक परंपरा बना लेता है, तो समाज में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है ।पूर्व में एक बार नेत्रदान कर चुके योगेश( चुन्नू )कालरा ने अपने परिजन श्रीमती राधा रानी कालरा के नेत्रदान करा कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है ,जिसकी समाज में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
विस्तृत जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के जनसंपर्क अधिकारी मनमोहन भोला ने बताया कि गत दिवस सुभाष नगर निवासी 70 वर्षीय श्रीमती राधा कालरा का आकस्मिक निधन हो गया था, । निधन पर चुन्नू कालरा ने उनके पुत्र संजीव से सहमति लेकर नेत्रदान कार्यकर्ता व क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन गोपाल नारंग को सूचित किया ,जिनके आग्रह पर एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम की डॉक्टर योगिता,व बिंदिया भाटिया उनके निवास पर पहुंची , जहां टीम ने दोनों कॉर्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। नेत्रदान के इस पुनीत कार्य पर धीरेंद्र अग्रवाल, अनिल कक्कड़, गीतू पाहवा ,विशाल बिंदल ,प्रिंस मनचंदा , विवेक पुरी ने परिवार को साधुवाद दिया। नेत्रदान महादान अभियान प्रमुख रामशरण चावला के अनुसार मिशन का 307 वां सफल प्रयास है जो अविरल चलता रहेगा।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *