उत्तराखंडऋषिकेशस्वास्थ्य

*ऋषिकेश-वीरा देवी बिष्ट की 65वीं जयंती पर नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,9 नवंबर को वीरा देवी बिष्ट की 65वीं जयंती के अवसर पर उनके पुत्रों रक्तवीर पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट और संजय प्रेम सिंह बिष्ट के द्वारा विस्थापित कॉलोनी इंदिरा नगर में एक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हरिद्वार लोकसभा के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर लगभग 370 लोगों ने नेत्र जांच करवाई जिनमें से 46 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद , और 35 लोगों में दृष्टि दोष मिलने पर उनका निशुल्क इलाज और ऑपरेशन निर्मल आई इंस्टीट्यूट के द्वारा किया जाएगा,, इस अवसर पर हरिद्वार लोकसभा सांसद माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलता है साथ ही जिनकी स्मृति में आयोजन किए जाते हैं उनकी स्मृति भी सदैव बनी रहती है तथा शिविर का समापन श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने निर्मल आई इंस्टीट्यूट की समस्त टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया , और कहा कि समाज को नेत्रदान के लिए भी प्रेरित करना चाहिए ताकि किसी को रेटीना की त्रुटि से होने वाली दृष्टि मिल जाए, प्रत्येक व्यक्ति को नेत्रदान करना चाहिए,इस अवसर पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने कहा कि जिस तरह से स्वर्गीय प्रेमसिंह बिष्ट जी ने आजीवन निस्वार्थ समाज सेवा की उसी तरह से उनका पुत्र राजेन्द्र बिष्ट समाज सेवा के साथ रक्तदाता के रूप में हजारों लोगों का जीवन बचा चुके हैं और निरन्तर इनका अभियान जारी है, इस अवसर पर निवर्तमान मेयर अनीता ममंगाई, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता,, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ,कपिल गुप्ता ,कृष्ण कुमार सिंघल ,प्रतीक कालिया ,जयंत किशोर शर्मा, विनोद भट्ट ,गोपाल रावत ,यशवंत रावत ,दीपक धमीजा , मेजर गोविन्द सिंह रावत,बबीता बिष्ट ,अंजना बिष्ट, सुधा असवाल ,संजय प्रेम सिंह बिष्ट ,विकास शाही, राजेंद्र गुप्ता ,दीपक भारद्वाज, अक्षय मल्होत्रा ,शुभम शर्मा ,अनिरुद्ध शर्मा, सविता चौहान, सरिता गुनसोला ,दीपक गुनसोला, सरिता असवाल, आदि लोग उपस्थित थे

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *