*वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा संचालित नि:शुल्क चिकित्सा का अनेकों लोगों ने उठाया लाभ*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,18/11/2023-एम्स डाक्टरों के सहयोग से वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा संचालित नि:शुल्क चिकित्सा कैंप में भारी संख्या में रोगियों ने परीक्षण कराया।
हर माह के पहलें और तीसरे शनिवार को संचालित होने वाले कैंप के अनतर्गत आज तीसरे शनिवार को रूक्मणी माई धर्म शाला परिसर में आयोजित निशुल्क कैंप में डाकटर प्रणव (हडडी रोग विशेषज्ञ) एवम डा नीतू (जनरल फिजिशियन)ने रोगीयो का परीक्षण किया। लगभग 55 बुजुर्गो ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। कैंप का उदघाटन डा मीनाक्षी धर, विभागाध्यक्ष ,वृद्धावस्था चिकित्सा विभाग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इसके साथ ही एक सेमिनार भी अयोजित किया गया जिसमेंडा मिनाक्षी धर द्वारा वृद्धावस्था में टीकाकरण के विषय में जानकारी दी गई। डा अश्विन एवम डा पारुल द्वारा भी टीकाकरण पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन,महासचिव एस पी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, अशोक रस्तोगी, डा एस डी उनियाल, सत्येंद शर्मा, कमल सिंह राणा,नरेंद्र कुमार दीक्षित, हरीश धींगरा, , हेम कुमार पांडेय, ओ पी मुल्तानी, सतीश शर्मा,, सुरेन्द्र आहूजा, आलोक शर्मा , अनिल चौधरी, सत्य प्रकाश गुप्ता, नरेश गर्ग,हरेंद्र सिंह असवाल, राज कुमार तलवार,हर चरण सिंह,आदि उपस्थित रहे।