Thursday, April 3, 2025
Latest:
ऋषिकेश

*ऋषिकेश-रोटरी ऋषिकेश दिवास द्वारा बांटे गये जरूरतमंदों को गरम बनियान*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –

रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवस समाज के दबे कुचले एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है और समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा कर उनका सहयोग करते रहते हैं।सर्दी के मौसम का आगमन होते ही सबसे पहले ख्याल आता है जरूरतमंद को तन पे कपड़ा पहनाने का।
रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास की प्रेसिडेंट तनु जैन ने कहा कि खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचना यही रोटरी हमें सिखाता है।
इसी सोच को ध्यान में रखते हुए तपोवन स्थित कुष्ट आश्रम के लोगों को सर्दी के मौसम से बचने के लिए दिवास क्लब की मेंबर्स द्वारा बांटे गए गरम बनियान।
इस मौके पर दिवास क्लब की प्रेसिडेंट तनु जैन एवं डॉ शुभांगी रैना उपस्थित रही।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *