*उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक स्वर्गीय त्रिवेंद्र पंवार को भावभीनी श्रद्धांजलि*
देव भूमि जे के न्यूज –
आज ढालवाला 14 बीघा में दो हॉल प्लॉट में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक स्वर्गीय त्रिवेंद्र पंवार जी की भावभिन्न श्रद्धांजलि अर्पित करें जिसमे वकताओ ने कहा हमारे संपूर्ण उत्तराखंड की एक बहुत बड़ी छती हुई है जिनकी आवाज से उत्तराखंड के अभि धारना के लिए सरकार को चेतन के लिए आंदोलन किए जाते थे।
सुरेंद्र भंडारी ,बिपिन रावत ,करण सिंह बर्तवाल, के एस राणा , वीर चंद्र रमोला, मुकेश पाठक,युद्धवीर सिंह चौहान, रमेश गौड़, बिपिन रावत , मुकेश पाठक , गजेंद्र पयाल, राजेश डोभाल, कृष्ण कुमार डोभाल, सौरभ सेमवाल , अनीता कोटियाल शशि बंगाल कांति गोसाई मंजू कलूढा सदानीरा चैरिटेबल ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकिता शर्मा, वीर चंद्र रमोला सहित तमाम लोग उपस्थित थे।