*ऋषिकेश-एम्स में विद्यार्थियों का प्रदर्शन का 9 वें दिन भी रहा जारी*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश -एम्स में विद्यार्थियों के प्रदर्शन का 9 वां दिन था। आज भी हमेशा की तरह प्रशासन ने कॉलेज की मुख्य बिल्डिंग में प्रवेश नहीं करने दिया।
छात्रों का कहना था की आंदोलन रथ बाहर बैठे बाहर छात्र परेशान व बीमार हो रहे हैं परंतु प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
फिर कॉलेज ने स्टाइपेंड व अन्य मांगों को पूरा करने की बजाय इंटर्नशिप ही कोर्स से खत्म कर दी जबकि पहले खुद ही प्रॉस्पेक्टस में एक साल की इंटर्नशिप लिखी थी और उस बात पर अड़ा हुआ था।
इससे अब छात्रों की परेशानियां और बढ़ गई हैं जिसकी वजह से आक्रोश और बढ़ गया।
इसके अलावा लगातार कॉलेज द्वारा टर्मिनेट करने व अन्य कार्रवाई की चेतावनी दी गई है और छात्रों के परिवार को भी ईमेल के द्वारा कार्रवाई की धमकी दी जा रही है।
इस कठिन वक्त में सिस्टम के खिलाफ डटकर खड़े रहने और एकता दिखाने के लिए ऐम्स में प्रदर्शनरत विद्यार्थियों ने chain of unity (एकता की श्रृंखला) का निर्माण किया व कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का मजबूत इरादा दिखाया।
लेकिन इस बीच विद्यार्थियों को लगता है कि सिस्टम से उम्मीदें खत्म होती जा रही हैं क्योंकि परेशानियां समझने की बजाय अत्याचार किया जा रहा है।
पहले एम्स प्रशासन ने मीडिया से एक हफ्ते का वक्त मांगा था लेकिन लगता है कि अब एम्स ने हाथ खड़े कर दिए हैं।
इस बीच अब छात्रों को सिर्फ यही उम्मीद है कि मीडिया उनके मुद्दों को सरकार तक पहुंचाए और सरकार उनकी समस्याओं को समझकर हल निकाले।