*ऋषिकेश-श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर हरिद्वार मार्ग ऋषिकेश का 23वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
स्थापना दिवस पर्व संध्या पर अनेकों धार्मिक आयोजन जिसमें प्रमुख रूप से भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। अतिथि के रूप में राजपाल खरोला ज्येन्द्र रमोला ने प्रतिभाग किया । साथ ही एसपी अग्रवाल महासचिव वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन, कार्यवाहक अध्यक्ष पी के जैन,सतेन्द्र शर्मा सरक्षक कार्यवाहक हरीश धींगरा ,प्रदीप कुमार जैन ,अरविन्द्र जैन , ललित मोहन मोहन मिश्रा, द्वारा संयुक्त रूप से गया ।
महावीर प्रार्थना जैन, अमिता जैन,पूनम जैन, नेहा जैन, दीपा जैन ,पुनम जैन द्वारा किया गया।
संगीतकार दीपक जैन एण्ड पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा भजन संध्या चन्द्र भूषण जैन द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम अपने पार्टी सहित प्रस्तुत किया गया जिसे लोगों ने खूब ही सराहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेंद्र दीक्षित डी एस मुद्गल आलोक शर्मा सरवन जैन, सचिन जैन, शर्मा, सुरेश चन्द्र जैन , राकेश कुमार जैन, ललित कुमार जैन , राकेश कुमार जो अरविंद जैन साडी वाले, भनिने ममता जो पारुल जैन, ममता जैन शामिल थे।
संगीतकार दीपक जैन एंड पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा भजन संध्या में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत गया ।
कार्यक्रम में श्री नरेंद्र दीक्षित आलोक शर्मा चंद्रभूषण जैन श्रवण जैन राकेश जैन सचिन जैन महेश जैन सुरेश जैन नवीन कुमार जैन लवित कुमार जैन अरविंद जैन साड़ी वाले श्रीमती ममता जैन पारुल जैन रीना जैन उषा जैन प्रीति जैन आदि काफी लोगों ने प्रतिभाग किया था
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण श्रवण जैन महेश जैन एवं सचिन जैन का नृत्य रहा महिलाओं द्वारा भी भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया दीपक जी का विशेष भजन*एक बुढ़िया की लुटिया गजब ढा गई। निकालकर में चार चांद लगा दिए कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद जैन द्वारा किया गया।
प्रातः भगवान आदिनाथ का विधान एवं विश्व शांति यज्ञ कराया गया। जिसमें भी काफी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया गया ।
विधान का कार्यक्रम पंडित अतुल जैन द्वारा कराया गया विधान के पश्चात श्री नवीन जैन परिवार द्वारा अल्पाहार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन द्वारा किया गया।
महावीर प्रार्थना में श्रीमती दीप जैन अमित जैन पूनम जैन मृदुला जैन नेहा जैन शामिल हुई।