*बड़ी खबर -ऋषिकेश नगर निगम की सीट अनूसूचित जाति के लिए आरक्षित- उत्तराखण्ड में आरक्षित सीटों कीकी देखें पूरी लिस्ट*
देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश-इस समय उत्तराखंड से नगर निकाय के लिए बड़ी खबर आ रही है, ऋषिकेश नगर निगम की मेयर की सीट अब अनुसूचित जाति के आरक्षित हो गई है।
ऋषिकेश शहर में बरसों से मेयर की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह खबर निश्चित रूप से हताश करने वाली है ,क्योंकि आज शनिवार को आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो गई है। वहीं अब भाजपा और कांग्रेस को अब फिर से प्रत्याशी चयन के लिए मंथन करना होगा। किस प्रत्याशी की पकड़ वोटरों पर अधिक है और किसकी नहीं।