उत्तराखंडहरिद्वार

*वरिष्ठ नागरिकों ने श्रीकृष्णायन देशी गौरक्षाशाला में किया भ्रमण -देशी गौ और नंदी देख हुए अभिभूत*

देव भूमि जे के न्यूज, हरिद्वार 20/12/2024-
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सदस्यों ने विशेष भ्रमण कार्यक्रम के तहत श्री कृष्णायन देशी गौशाला , गैंडीखाता हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग में पहुंच कर गौशाला के दर्शन किए। वरिष्ठ नागरिकों ने देसी गौ माता और नंदी के दर्शन कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया और बार-बार यहां आने की इच्छा जाहिर की।

इस अवसर पर पर देसी गौरक्षाशाला के संस्थापक अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज ने श्रीकृष्णायन देशीगौरक्षाशाला का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्व की एक मात्र देशी गौशाला हरिद्वार में है। उन्होंने कहा कि गौ, गीता, गंगा तथा साधू-सन्तों से भारत की पहचान है। उन्होंने कहा कि इस गौशाला में लगभग दस हजार देशी गायें और नंदी हैं तथा सभी गौशालाओं में कुल 21 हजार गायें हैं। उन्होंने कहा कि हमने गौशाला में नन्दीशाला भी बना रखी है। उन्होंने कहा कि गौ के बिना सनातन धर्म में कोई संस्कार पूरा नहीं होता है। हमने जगह-जगह लोगों को बुढ़ी गायों को बुढ़ी होने पर अथवा बीमार होने पर सड़कों पर छोड़ देते हैं। गौ माता तेज रफ्तार की गाड़ियों से आए दिन घायल होकर कराहती हुई इधर-उधर नजर आतीं है, इस पीड़ा को समझते हुए इस देसी गौशाला की स्थापना की गई ।हमारे यहां केवल भारतीय नस्ल की देसी गायों का ही भरण पोषण किया जाता है और विभिन्न नस्लों प्रज की गए यहां आपको देखने और सुनने को मिलेगी।

कृष्णायन गोशाला की सबसे बड़ी विशेषता तो यह है कि यहां अधिकांश गाय ऐसी हैं, जिनसे दूध प्राप्त नहीं होता है। फिर भी गायों के कुटुंब का अहम हिस्सा माना जाता हैं। दूध उत्पादित करने वाली गायों के समान ही उनके खाने-पीने का इंतजाम किया जाता है। इतना ही नहीं यहां पर दुर्घटना में घायल हुईं या फिर बीमार गायों का इलाज भी किया जाता है। गोशाला पर गोमूत्र का अर्क निकालकर दवाई बनाई जा रही है। गाय के गोबर से सीएनजी गैस बनाई जा रही है। इसके साथ ही फसलों के लिए कीटनाशक दवाई बनाई जा रही है।
महाराज जी ने बताया कि गाय कुदरत का अनमोल उपहार और भारतीय संस्कृति का विशेष अंग है।

वरिष्ठों नागरिकों ने गौशाला भ्रमण के दौरान देखा कि यहां गौमाता को सारी सुविधा प्रदान की गई है। इक्कीस हजार गौमाता की इन गौशाला में सेवा की जाती है। पूरे देश में इस तरह की 8 गौशाला है जिनके देखभाल और सारी व्यवस्था ईश्वर आश्रम शीशम झाड़ी के परमाध्यक्ष महाराज महामंडलेश्वर स्वामी श्री ईश्वर दास जी द्वारा की जाती है। भ्रमण के दौरान महाराज जी द्वारा दिव्य प्रवचन द्वारा भी संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास जी,रवि शास्त्री सहित।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, महासचिव एस पी अग्रवाल, अशोक रस्तोगी, नरेंद्र दीक्षित, कमल सिंह राणा, आलोक शर्मा, डी के मुद्गल, नरेश गर्ग के साथ संगठन के लगभग 50 सदस्य गौशाल भ्रमण पर रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *