*ओंकारानन्द महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,,*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश, दिनाँक 25 दिसम्बर 2024 को परमहंस स्वामी ओंकारानन्द सरस्वती जयन्ती महोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ ओडिटोरियम-ओंकारानन्द सरस्वती नाट्यकला एकेडेमी में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ओंकारानन्द कामाक्षी देवी मन्दिर के पंडितों ने सुन्दर काण्ड के पाठ का मधुर गायन ओंकारानन्द हनुमान मन्दिर परिसर में किया। तदोपरान्त सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रमों का शुभारम्भ आश्रम के प्रमुख स्वामी विश्वेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज और एक महान श्रीविद्या उपासक और चैन्नई स्थित श्री पंचमुख सिवान मन्दिर के मुख्य पुजारी श्री वेनू गोपाल शर्मा जी के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। ओंकारानन्द महोत्सव आज से दिनाँक 31 दिसम्बर, 2024 तक चलेगा।
कार्यक्रम में ओंकारानन्द गायत्री वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों का सस्वर पाठ किया। इस अवसर पर गुरुभक्ति रत्न कुमारी सोमाशेखरी व्दारा प्रस्तुत भरतनाट्यम नृत्य ने दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कु० आरोही व्दारा प्रस्तुत भक्तिनृत्य की खूब सराहना की गई। इसके अतिरिक्त अन्य कलाकारों ने भी लोकगीत प्रस्तुत कर शाबाशी बटोरी।
कार्यक्रम में अन्य आश्रमों से आये सन्तजनों एवं वरिष्ठ नागरिक संगठन के पदाधिकारियो ने गुरुदेव स्वामी ओंकारानन्द सरस्वती एवं उनके अनन्य शिष्य महन्त श्री स्वामी विश्वेश्वरानन्द सरस्वती व्दारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अभूतपूर्व योगदान के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अन्त में आश्रम के अध्यक्ष महन्त श्री स्वामी विश्वेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज ने सभी उपस्थित सन्तजन, शिक्षाविद, कलाकारों और सहयोगियों को पुरष्कृत किया और धन्यवाद दिया। समारोह में उपस्थित जनों के लिये अपना आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का समापन परमहंस स्वामी ओंकारानन्द सरस्वती जी की आरती एवं पुष्पांजली के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन हरिद्वार के तत्वमसि आश्रम के स्वामी परमानन्द गिरी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थितजन आश्रम व्दारा आयोजित भंण्डारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।
कार्यक्रम के सफल संचालन में स्वामी सच्चिदानन्द, प्रमोद उनियाल, विष्णुजी, प्रदीप वैद, अग्निहोत्री, डा०अनुपम वैद, डा० राय, आई डी जोशी, पं० सुरेश जोशी, पं० बैन्जवाल, प्रमोद कुमार जैन,एस पी अग्रवाल,अशोक रस्तोगी अरविंद जैन,सुरेन्द्र सहित समस्त लोगों का विशेष सहयोग रहा।
Omkarananda festival was celebrated with great pomp
Dev Bhoomi JK News Rishikesh, On 25th December 2024, Paramhansa Swami Omkaranand Saraswati Jayanti Mahotsav was celebrated with great pomp and gaiety at Auditorium-Omkaranand Saraswati Natya Kala Academy. At the beginning of the program, the Pandits of Omkaranand Kamakshi Devi Temple sang the Sundar Kand Paath in the Omkaranand Hanuman Temple premises. Thereafter, the cultural and musical programs were inaugurated by lighting the lamp jointly by the head of the Ashram Swami Vishwashvaranand Saraswati Ji Maharaj and a great Srividya worshipper and Chief Priest of Sri Panchmukh Sivan Temple, Chennai, Shri Venu Gopal Sharma Ji. Omkaranand Mahotsav will run from today till 31st December, 2024.
In the program, the students of Omkaranand Gayatri Veda Vidyalaya recited Vedic mantras. On this occasion, the Bharatanatyam dance presented by Gurubhakti Ratna Kumari Somashekhari mesmerized the audience. On this occasion, the devotional dance presented by Miss Aarohi was highly appreciated. Apart from this, other artists also presented folk songs and received applause.
Saints from other ashrams and the office bearers of the senior citizens’ organization praised Gurudev Swami Omkarananda Saraswati and his devoted disciple Mahant Shri Swami Vishwashvarananda Saraswati for their unprecedented contribution in the field of education.
At the end of the program, the president of the ashram, Mahant Shri Swami Vishwashvarananda Saraswati Ji Maharaj rewarded and thanked all the saints, educationists, artists and associates present. He expressed his gratitude to the people present at the function.
The program concluded with the Aarti and Pushpanjali of Paramhansa Swami Omkarananda Saraswati Ji. The program was efficiently conducted by Swami Paramananda Giri of Tatvamasi Ashram, Haridwar. At the end of the program, all the people present became part of the virtue by taking prasad in the bhandaar organized by the Ashram.
Swami Sachchidananda, Pramod Uniyal, Vishnuji, Pradeep Vaidya, Agnihotri, Dr. Anupam Vaidya, Dr. Rai, I.D. Joshi, Pandit Suresh Joshi, Pandit Bainjwal, Pramod Kumar Jain, SP Agarwal, Ashok Rastogi, Arvind Jain, Surendra and all others had special cooperation in the successful conduct of the program.