उत्तराखंडऋषिकेश

*ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल के छठवां वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 26/12/2024-


आज ज्ञान करतार आश्रम में ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल के छठवां वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। विद्यालय को बने हुए 6 वर्ष हो गए हैं बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाता है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देशी गौरक्षाशाला गैंडीखाता के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज ने दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आश्रम संयोजक गुरविंदर सलूजा द्वारा महाराज जी को पुष्प गुच्छ भेंट करके आशीर्वाद प्रदान किया गया। महामंडलेश्वर ईश्वर दास जी द्वारा कहा गया यह स्कूल शिक्षा प्रदान के साथ समस्त बच्चों को निशुल्क विद्या ग्रहण करता है साथ ही बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करता है आश्रम संयोजक गुरविंदर सलूजा द्वारा कहा गया यह वार्षिक महोत्सव हर वर्ष किया जाता है बच्चों में विभिन्न कलाओं का अनुभव है और ही बच्चों के अंदर विभिन्न प्रकार की कलाएं हैं।

अतिथियों द्वारा गुरविंदर सिंह सलूजा द्वारा ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल के संचालन के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की, और बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम योग सहित तमाम प्रस्तुतियों को खूब सारा गया। उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। वक्ताओं का कहना था कि सलूजा जी चाहते तो दिल्ली में ही रहकर अपना बिजनेस व्यवसाय देखते परंतु उनके द्वारा इस प्रकार गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, ड्रेस देकर निश्चित रूप से बच्चों के लिए एक बहुत ही बड़ा कार्य किया है इसके लिए सलूजा जी को बहुत-बहुत साधुवाद।

इस मौके पर विभिन्न बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नमिता सलूजा, प्रधानाध्यापिका सरिता पैन्यली, किरण, ममता, सुधा, सुचित्रा, बबीता, नीलम, अर्चना, अनुराधा यशोदा बिष्ट, परमेश्वर, गुलाब सिंह, अभिषेक शर्मा, एसपी अग्रवाल, हरीश भट्ट, नवल कपूर हरीश ढींगरा, सुरेंद्र पाहवा,रवि शास्त्री वरिष्ठ समाजसेवी कमल सिंह राणा, हरिचरण सिंह, धीरज चतरथ, नीरजा गोयल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील दत्त थपलियाल ने किया।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *