*कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान ने विभिन्न वार्डों में किया जनसम्पर्क*
देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश 5जनवरी 2025- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान का जनसम्पर्क विभिन्न वार्डों में किया गया।
आज वार्ड नंबर 21 नीलम मनोड़ी के साथ सोमेश्वर मंदिर से भगवान देवाधिदेव महादेव जी का आशीर्वाद लेकर लोगों से जनसंपर्क किया । इसके साथ ही वार्ड नंबर 21,एवं वार्ड नंबर 22, के प्रत्याशियों के कार्यालय उद्घाटन भी किया गया। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने शंभू पासवान सहित तमाम वार्ड पार्षदों को अपना समर्थन दिया।
मेयर पद के उम्मीदवार शंभू पासवान को भारी मतों से विजय दिलाने का भरोसा दिया। शंभू पासवान ने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय आपका है।ऋषिकेश को एक सुंदर शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। और धर्मनगरी का नाम भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनाएगा।
जनसंपर्क की अगली कड़ी में दोपहर 2:30 बजे से इंदिरा नगर मीट मार्केट के पास से वार्ड नंबर 38 में ,शाम 4बजे से वार्ल्ड नंबर 39 में,एवं 5बजे से वार्ल्ड नंबर 40 में जनसंपर्क का कार्यक्रम किया गया।