उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश-मेयर पद के प्रत्याशी शंभू पासवान की सोशल मीडिया पर छवि खराब करने वाले के विरुद्ध कोतवाली में बीजेपी अध्यक्ष ने दर्ज किया मुकदमा*

देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 5 जनवरी 2025 भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान इन दोनों स्थानीय निकाय चुनाव में ऋषिकेश नगर निगम के मेयर प्रत्याशी है . सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप पोस्ट डालकर उम्मीदवार छवि खराब की जा रही है।
उपरोक्त आशय को संज्ञान में लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुमित पर पंवार द्वारा ऋषिकेश थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा गया कि-

सेवा में

प्रभारी निरीक्षक

कोतवाली ऋषिकेश

विषय – प्राथमिकी दर्ज करने के समंबन्ध में।

महोदय.

निवेदन इस प्रकार है कि रिर्पोटकर्ता भारतीय जनता पार्टी का ऋषिकेश मण्डल अध्यक्षक है और भा०ज०पा० के अधिकृत मेयर पद का प्रत्याशी है। शम्भु पासवान जिसका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है।

जब से श्री शम्भु पासवान चुनाव मैदान में उतरे है षण्यन्त्रकारी शहर की फिजा में निरन्तर विष घोलने का अपराध करने पर आमादा है। हमारी रिर्पोट निम्न प्रकार है।

यह कि अज्ञात कोई Lussi Kritkika भारतीय जनता पार्टी का पंजीकृत राष्टीय दल का कमल का फूल की फोटो अपनी डीपी में लगा कर और कोइ समाज सेवक सुशील कुलियाल के नाम से शोशल मिडिया की साइट पर ऐसी पोस्ट की जा रही है जिससे समाज के विभिन्न वर्गों में रोष व्याप्त हो रहा है जो आदर्श अचार संहीता के साथ साथ कानून की दृष्टी में भी अपराध है।

अतः निवेदन है कि तत्काल पोस्टों को हटवाने एव दोषियों के विरूध रिर्पोट दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा करें।

पोस्ट का प्रिन्ट संलग्न।

सुमित पंवार।

पुत्र श्री हरेन्द्र सिह पंवार

निवासी सोमेश्वर नगर।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *